लोन लेने के लिए क्या करें और क्या न करें: जानिए कैसे बिना किसी परेशानी के हासिल करें लोन

लोन लेना किसी व्यक्ति के लिए केवल पैसा जुटाना भर नहीं होता बल्कि यह उसके सपनों और लक्ष्यों से जुड़ा हुआ होता है.

लोन लेने के लिए क्या करें और क्या न करें: जानिए कैसे बिना किसी परेशानी के हासिल करें लोन

लोन लेना किसी व्यक्ति के लिए केवल पैसा जुटाना भर नहीं होता बल्कि यह उसके सपनों और लक्ष्यों से जुड़ा हुआ होता है. ऐसी शर्तों के साथ लोन हासिल करना जो आपकी फाइनेंशियल जरूरतों के हिसाब से हो हमेशा अच्छा होता है. ऐसे में स्वाभाविक है कि आप कोई भी फैसला लेने से पहले हर पहलू से अपने फैसले पर सोच-विचार करना चाहेंगे. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप काफी सोच-समझकर लोन के लिए आवेदन करने का निर्णय लेते हैं, लोन अप्रूवल प्रोसेस और लेंडर के बारे में सभी जानकारी होना बहुत जरूरी है.

इन दिनों लगभग सभी बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) के द्वारा लोन ऑफर किया जा रहा है. ऐसे में कस्टमर के लिए यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा लोन ऑफर या लैंडर उनके लिए ज्यादा बेहतर है. वहीं छिपे हुए शुल्क, मुश्किल डॉक्युमेंटेशन प्रोसेस और हाई इंटरेस्ट रेट उन लोगों के लिए एक समस्या हो सकती हैं जिन्हें पैसे की अर्जेंट (तत्काल) जरूरत है.

भविष्य में किसी भी परेशानी से बचने के लिए लैंडर और लोन ऑफर को फाइनल करने से पहले कुछ सिंपल टिप्स को फॉलो करें.

सिर्फ उतना ही उधार लें जिसकी आपको जरूरत है: लोन के लिए आवेदन करने से पहले यह जांच लें कि आपको कितनी जरूरत है और आप कितनी राशि आसानी से चुका पाएंगे. इसे कैलकुलेट करते समय अपनी दूसरी फाइनेंशियल कमिटमेंट जैसे कि हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम, अन्य ईएमआई, क्रेडिट कार्ड बिल और दूसरे मासिक खर्चों को ध्यान में रखें. जरूरत से ज्यादा उधार लेने से आप पर अनावश्यक दबाव पड़ सकता है जिससे आपको बाकी की जरूरतें पूरी करने में दिक्कत हो सकती है.

बेस्ट पेमेंट ऑप्शन ढूंढ़े: आज कई पेमेंट ऑप्शन और शेड्यूल मौजूद हैं. ये अक्सर अलग-अलग लैंडर्स के पास भिन्न-भिन्न हो सकते हैं. एक ऐसा रीपेमेंट और ईएमआई प्लान ढूंढना जो आपकी वित्तीय स्थिति के लिए सबसे बेहतर हो जरूरी है.

ब्याज दरों की तुलना करें: आप जिस तरह का लोन ले रहे हैं उसके आधार पर ब्याज दर अलग-अलग हो सकती है. चूंकि इनका अक्सर मासिक भुगतान किया जाता है ऐसे में ब्याज दरों में एक छोटा सा अंतर भी एक बड़ा अमाउंट खड़ा कर सकता है. यह बहुत जरूरी है कि आप जितना लोन चाहते हैं उसके लिए एक ऐसे लैंडर को ढूंढे जो आपको न्यूनतम ब्याज दर पर लोन दे रहा हो. उदाहरण के लिए IIFL फाइनेंस गोल्ड लोन, होम लोन और पर्सनल लोन के लिए सबसे कम इंटरेस्ट रेट ऑफर करता है.

फाइन प्रिंट पढ़ना न भूलें: लोन डॉक्यूमेंट पर सभी नियमों और शर्तों को समझना महत्वपूर्ण है. लैंडर कागजी कार्रवाई में जटिल शब्दों का इस्तेमाल करके आपसे अतिरिक्त शुल्क वसूल सकते हैं. यह बाद में आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है जब इसकी वजह से चुकाने वाला अमाउंट बढ़ जाता है.

Published - March 16, 2023, 06:36 IST