HDFC बैंक ने बढ़ाई MCLR, कर्ज लेना होगा महंगा

नई दरें 7 नवंबर, 2023 से लागू हैं. बैंक की नवीनतम एमसीएलआर बढ़कर 8.65 प्रतिशत से 9.30 प्रतिशत के बीच हो गई है

HDFC बैंक ने बढ़ाई MCLR, कर्ज लेना होगा महंगा

एचडीएफसी बैंक ने चुनिंदा अवधियों के लिए फंड आधारित ऋण दरों (MCLR) में 5 बेसिस प्‍वाइंट तक की बढ़ोतरी की है. इससे कर्ज लेना पहले के मुकाबले महंगा हो जाएगा. नई दरें 7 नवंबर, 2023 से लागू कर दी गई हैं. एचडीएफसी बैंक की नवीनतम एमसीएलआर बढ़कर 8.65 प्रतिशत से 9.30 प्रतिशत के बीच हो गई है. बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर को 5 बेसिस प्‍वाइंट बढ़ाकर 8.60 फीसदी से 8.65 फीसदी कर दिया है. एचडीएफसी बैंक ने एक महीने की एमसीएलआर को 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.65 फीसदी से 8.70 फीसदी कर दिया है. तीन महीने की एमसीएलआर 8.85 प्रतिशत से 5 बेसिस प्‍वाइंट बढ़ाकर 8.90 प्रतिशत कर दी गई है.

छह महीने के एमसीएलआर पर नजर डालें तो इसे 9.10 फीसदी से बढ़ाकर 9.15 फीसदी कर दिया गया है. हालांकि एक साल की एमसीएलआ में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसे 9.20 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा गया है. वहीं 2-वर्षीय और 3-वर्षीय एमसीएलआर को क्रमशः 9.25 प्रतिशत और 9.30 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है. पिछले अक्टूबर में एक साल की अवधि के लिए फंड-आधारित ऋण की मार्जिन लागत 8.20 प्रतिशत थी. इस महीने एक साल वाली एमसीएलआर को बढ़ाकर 9.20% कर दिया गया है. उल्‍लेखनीय है कि अधिकांश उपभोक्‍ता ऋण जैसे होम लोन, कार लोन और पर्सनल की ब्‍याज दर एक साल वाली एमसीएलआर के आधार पर ही तय की जाती है. इसलिए अब होम और कार लोन की न्‍यूनतम ब्‍याज दर 9.20 फीसदी होगी.

एचडीएफसी बैंक की अन्य ऋण ब्याज दरें
रिवाइज्‍ड बेस रेट 9.25% है, जो 25 सितंबर, 2023 से प्रभावी हुई है. वहीं बेंचमार्क पीएलआर – 25 सितंबर से 17.85% प्रति वर्ष प्रभावी होगी. रेपो दर और अन्य उधार दरों को ध्यान में रखते हुए एमसीएलआर हर महीने बदला जाता है. बैंकों को एमसीएलआर से कम पर लोने देने की अनुमति नहीं है.

नवंबर में बैंकों की MCLRदर

HDFC Bank –  9.20%
ICIIC Bank  – 9%
Bank of India – 8.75%
PNB    –  8.65%
Yes Bank    – 10.40%

बैंकों को अब आरबीआई की ओर से अक्टूबर 2019 में शुरू की गई नई ऋण व्यवस्था के तहत होम लोन पर ली जाने वाली ब्याज दरों को किसी भी चयनित बाहरी बेंचमार्क से जोड़ना होगा. बैंक बाहरी बेंचमार्क पर स्प्रेड चार्ज करने के लिए स्वतंत्र हैं.

Published - November 7, 2023, 06:56 IST