देश के सबसे बड़े ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर में से एक गूगल पे (Google pay) अब लोन भी बांटेगा. गूगल इंडिया ने Gpay एप्लिकेशन पर सैशे (Sachet) लोन देने की पेशकश की है. कंपनी ने छोटे व्यापारियों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के मकसद से इसकी शुरुआत की है. इसके लिए गूगल पे ने देश के प्रमुख वित्तीय संस्थानों के साथ पार्टनरशिप की है. कंपनी छोटे व्यापारियों को 15,000 रुपए तक का लोन देगी. अच्छी बात यह है कि इसे महज 111 रुपए की मासिक किस्त में आसानी से कारोबारी चुका सकेंगे.
गूगल पे एप्लीकेशन पर सैशे लोन (Sachet Loan) उपलब्ध कराने के लिए गूगल इंडिया ने DMI फाइनेंस के साथ पार्टनरशिप की है. Google Pay ने व्यापारियों की कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए ePayLater के साथ भी साझेदारी की है. इसके तहत व्यापारियों के लिए एक क्रेडिट लाइन भी तैयार की गई है. ऐसे में व्यापारी अपने स्टॉक और आपूर्ति के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के डिस्ट्रिब्यूटर्स को भुगतान करने के लिए इस क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल कर सकेंगे. गल इंडिया ने ICICI बैंक के सहयोग से UPI पर क्रेडिट लाइन और Google Pay पर पर्सनल लोन पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए एक्सिस बैंक के साथ करार किया है.
गूगल फॉर इंडिया के 9वें संस्करण के दौरान कंपनी के उपाध्यक्ष और कंट्री प्रमुख संजय गुप्ता ने कहा कि ग्राहकों की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित कराने के प्रयासों के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया जाएगा. कंपनी जल्द ही भारत में अपने करोड़ों यूजर्स को 100 से अधिक सरकारी योजनाओं के बारे में बताने के लिए उनतक महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाने में भी मदद करेगी.