अगर आप भी होम लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बैंक एसबीआई अपने ग्राहकों को जबरदस्त ऑफर दे रहा है. एसबीआई होम लोन पर अपने ग्राहकों को 65 बेसिस प्वाइंट (0.65 फीसद) तक की छूट दे रहा है. यह ऑफर सिमित समय के लिए है. और सबसे खास बात कि यह लोन आपको आपके सिबिल स्कोर के आधार पर मिलेगा. अगर आपका सिबिल अच्छा है तो आपको इस ऑफर के तहत ज्यादा फायदा होगा.
किसे मिलेगा इस ऑफर का फायदा?
दरअसल, बैंक की तरफ से एक विशेष अभियान के तहत होम लोन लेने वालों को 0.65 फीसद तक की रियायत दी जा रही है. अगर आप भी होम लोन लेना चाहते हैं तो इस खास ऑफर का फायदा 31 दिसंबर 2023 तक उठा सकते हैं. आपका सिबिल यह तय करता है कि आपको इस ऑफर लोन के तहत कितनी छूट मिलेगी. दरअसल, सिबिल स्कोर एक तीन अंकों की संख्या होती है जो किसी भी बैंक खाते वाले की फाइनेंशियल साख और उसके कर्ज इतिहास के बारे में बताती है. यानी इससे यह पता चलता है कि इससे पहले आपने अगर कोई लोन लिया है या फिर अपने क्रेडिट कार्ड को किस तरह से मैनेज किया है. क्रेडिट स्कोर की वैल्यू 300 से 900 के बीच हो सकती है.
कितने CIBIL स्कोर पर क्या है होम लोन पर छूट
एसबीआई की तरफ से दी गई जानकरी के अनुसार, 750-800 या इससे ऊपर के सिबिल स्कोर वालों के लिए ऑफर अवधि के दौरान होम लोन की ब्याज दर 8.60 फीसद है. इस दौरान इन लोगों को 0.55 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
>> 700 से 749 तक के सिबिल स्कोर वालों को ऑफर अवधि के दौरान 0.65 फीसद की छूट मिलेगी. ऑफर अवधि के दौरान प्रभावी ब्याज दर 8.7 फीसद है.
>> 550-699 तक के सिबिल स्कोर वालों को एसबीआई की तरफ से इस ऑफर के तहत कोई छूट नहीं मिलेगा. इनके लिए प्रभावी दर क्रमशः 9.45 फीसद और 9.65 फीसद है.
>> 151-200 तक के सिबिल स्कोर वालों को एसबीआई ऑफर अवधि के दौरान होम लोन पर 0.65 फीसद छूट दे रहा है. ऑफर अवधि के दौरान प्रभावी दर 8.7 फीसदी है.
>> 101-150 तक के सिबिल स्कोर वालों को इस अभियान के तहत कोई छूट नहीं मिल रहा है.