Loan Against Property: प्रॉपर्टी के बदले बेहद सस्ता लोन दे रहे हैं ये 7 बैंक, चेक करें रेट

कई बैंक कॉमर्शियल के मुकाबले रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी पर सस्ता कर्ज मुहैया कराते हैं.

Loan Against Property: प्रॉपर्टी के बदले बेहद सस्ता लोन दे रहे हैं ये 7 बैंक, चेक करें रेट

आप अपनी प्रॉपर्टी के बदले भी लोन ले सकते हैं. लोन अगेन्स्ट प्रॉपर्टी (Loan Against Property) रेसिडेंशियल और कमर्शियल दोनों प्रॉपर्टीज पर लिया जा सकता है. लोन अगेन्स्ट प्रॉपर्टी पर 9.5 फीसद सालाना ब्याज दर से कर्ज मिल जाएगा. हालांकि इसकी ब्याज दरें ग्राहकों पर भी निर्भर करती है. अगर किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो उसे सस्ती ब्याज दरों पर कर्ज मिलेगा. इसके अलावा प्रॉपर्टी की कर्ज की दर तय करने में अहम भूमिका निभाती है.

कई बैंक कॉमर्शियल के मुकाबले रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी पर सस्ता कर्ज मुहैया कराते हैं. Bankbazaar.com के आंकड़ों के मुताबिक, निम्‍नलिखित बैंक 7 साल की अवधि के लिए 15 लाख रुपए की प्रॉपर्टी के बदले 11.40 फीसद से कम की ब्याज दर पर लोन दे रहे हैं.

HDFC Bank

लोन अगेन्स्ट प्रॉपर्टी के लिए HDFC बैंक की ब्याज दरें 9.50 फीसद से शुरू होती हैं. 7 साल की अवधि के लिए प्रॉपर्टी पर 15 लाख रुपए के कर्ज पर EMI 24,323 रुपए बनती है.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन बैंक की ब्याज दरें 10.10 फीसद से शुरू हैं. 7 साल की अवधि के लिए प्रॉपर्टी पर 15 लाख रुपए के कर्ज पर EMI 24,771 रुपए बनती है.

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक प्रॉपर्टी के बदले 10.50 फीसद की शुरूआती ब्याज दर से कर्ज देता है. 7 साल की अवधि वाले 15 लाख रुपए के लोन की EMI 25,072 रुपए होगी.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शुरुआती ब्याज दर 10.55 फीसद है. 7 साल की अवधि के लिए 15 लाख रुपए की प्रॉपर्टी के लोन पर EMI 25,109 रुपए होगी.

बैंक ऑफ बड़ौदा

लोन अगेन्स्ट प्रॉपर्टी के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की दरें 10.85 फीसद से शुरू होती हैं. 7 साल की अवधि वाले 15 लाख रुपए के लोन पर EMI 25,336 रुपए होगी.

केनरा बैंक

केनरा बैंक 11.05 फीसद की शुरुआती दर से ब्याज दे रहा है. 7 साल की अवधि के लिए 15 लाख रुपए के लोन पर EMI 25,488 रुपए बनती है.

ICICI बैंक और बैंक ऑफ इंडिया

ICICI बैंक और बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दरें 11.35 फीसद से शुरू हैं. 7 साल की अवधि के लिए 15 लाख रुपए के लोन पर EMI 25,717 रुपए बनती है.

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक 11.40 फीसद की शुरुआती दरों पर कर्ज मुहैया कराता है. 7 साल की अवधि वाले 15 लाख रुपए के लोन पर EMI 25,756 रुपए होगी.

Published - May 23, 2024, 01:51 IST