अडानी ग्रुप अब अपने इस सुपर ऐप से बांटेगा लोन, NBFC से की डील

अडानी ग्रुप ने अपने सुपर ऐप अडानी वन के तहत लोन बांटने के लिए पायलट बेसिस पर डिजिटल लैंडिंग फर्म और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFCs) को इससे जोड़ना शुरू कर दिया है. जल्‍द ही लोन का विकल्‍प ऐप पर उपलब्‍ध होगा.

अडानी ग्रुप अब अपने इस सुपर ऐप से बांटेगा लोन, NBFC से की डील

बिल पेमेंट और क्रेडिट कार्ड सुविधा के बाद अडानी समूह अब लोगों को लोन भी बांटेगा. इसके लिए कंपनी अपने सुपर ऐप ‘अडानी वन’ का इस्‍तेमाल करेगी. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पायलट बेसिस पर डिजिटल लैंडिंग फर्म और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFCs) को इस ऐप से जोड़ना शुरू कर दिया है. जल्‍द ही लोन का विकल्‍प ऐप पर उपलब्‍ध होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक अडानी समूह की ओर से विकसित इस ‘सुपर ऐप’ का संचालन अडानी एंटरप्राइज लिमिटेड की डिजिटल शाखा अडानी डिजिटल लैब्स लिमिटेड के तहत किया जाता है. मनीकंट्रोल को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने पर्सनल लोन सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए फिनटेक कंपनी क्रेडिटबी की सहायक एनबीएफसी कंपनी क्रेजीबी सर्विसेज के साथ साझेदारी की है. इससे पहले अडानी ग्रुप का सुपर ऐप यात्रा और हवाई अड्डे की सेवाओं पर फोकस करता था. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी वन के क्रेडिट प्रोडक्‍टों का विस्तार करने के लिए दूसरी एनबीएफसी और फिनटेक कंपनियों के साथ भी चर्चा चल रही है.

कितना मिलेगा लोन?

रिपोर्ट में कहा गया है कि साझेदारी के कारण अडानी डिजिटल, एक लोन सर्विस प्रोवाइडर (LSP) के रूप में कार्य करेगा. वहीं क्रेजीबी के संसाधनों के जरिए 1,000 से 5 लेकर लाख रुपए तक के पर्सनल लोन की सुविधा दी जाएगी. इसमें कमीशन दरें समझौते और ऋण राशि के आधार पर अलग-अलग होंगी.

यह सुविधा भी की थी शुरू

कंपनी ने इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्‍च किया था, जिसमें यात्रा और फ्लाइट बुकिंग पर लाभ मिलते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुपर ऐप भारत बिल भुगतान प्रणाली के साथ अपनी साझेदारी के जरिए बिल भुगतान की सुविधा प्रदान करता है. जल्‍द ही इसका विस्‍तार किया जाएगा.

Published - August 2, 2024, 10:40 IST