कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कोविड महामारी के दौरान लोग एक अनिश्चित समय में जी रहे हैं. महामारी ने ज्यादातर लोगों को ये सोचने के लिए मजबूर किया है कि हम ऐसे कौन से कदम उठाएं जो आने वाले समय में हमारे परिवार के लोगों की रक्षा के लिए मददगार हों, जिससे कोई अनहोनी होने पर परिवार के लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामन न करना पडें. इस पहलू में, यह महत्वपूर्ण है कि आपके प्रियजन आपकी अनुपस्थिति में भी सुरक्षित रहें. इसके लिए वसीयत (Will) एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो इसे सुनिश्चित करेगा.
वसीयत (Will) का मसौदा तैयार करना आपकी वित्तीय योजना में एक अनिवार्य कदम होना चाहिए. Money9 हेल्पलाइन इस कानूनी दस्तावेज की सभी बारीकियों को समझने में आपकी मदद करने जा रहा है.
मनी9 हेल्पलाइन में इसी मसले पर चर्चा के लिए वाइजइन्वेस्ट के संस्थापक हेमंत रुस्तगी उपस्थित थे. उन्होंने वसीयत (Will) से संबंधित सभी सवालों के जवाब दिए. यहां हम इसी विषय पर आम लोगों के पूछे गए कुछ सवालों और उनके जवाब पेश कर रहे हैंः
हमारा चार लोगों का परिवार हैं, जिसमें मैं, मेरी पत्नी और दो बच्चे हैं. भगवान न करे, अगर मुझे कुछ हो गया, तो सारी संपत्ति मेरी पत्नी के पास चली जाएगी, जो मैं चाहता हूं, फिर मैं वसीयत लिखने और अतिरिक्त खर्च उठाने का कष्ट क्यों उठाऊं?
हर्षद जैन, अहमदाबाद
वसीयत का मसौदा तैयार करना एक बहुत ही सरल और आसान प्रक्रिया है. यह बिल्कुल भी महंगा नहीं है और कम से कम खर्च में तैयार हो जाता है. इसमें सबसे पहले आपको यह समझना चाहिए कि नामांकित व्यक्ति और कानूनी उत्तराधिकारी अलग-अलग अवधारणाएं हैं. नामांकित व्यक्ति एक संरक्षक या कार्यवाहक होता है जबकि अंतिम लाभार्थी कानूनी उत्तराधिकारी होता है. एक परिवार में कानूनी उत्तराधिकारी माता, पिता या कोई अन्य व्यक्ति हो सकता है. इसलिए ऐसी किसी भी जटिलता से बचने के लिए आपको एक वसीयत का मसौदा तैयार करना चाहिए.
मैंने अपनी संपत्ति के लिए पहले ही नामांकित व्यक्तियों को सूचीबद्ध कर लिया है. क्या मुझे अब भी वसीयत बनाने की ज़रूरत है?
आरएन गांगुली, कोलकाता
यदि आपके पास नामांकित व्यक्ति है, तो नामांकित व्यक्ति सबसे अच्छा संरक्षक या कार्यवाहक है. बैंक बिना किसी समस्या के एफडी या खाते या जो कुछ भी नामांकित व्यक्ति को निर्देशित करेंगे. अगर नॉमिनी और कानूनी वारिस दो अलग-अलग लोग हैं और नॉमिनी और कानूनी वारिस के बीच कोई समस्या उत्पन्न होती है, फिर आपकी संपत्ति का अंतिम स्वामी कानूनी उत्तराधिकारी होगा. किसी भी विवाद से बचने के लिए वसीयत लिखना बेहतर है, क्योंकि यह तय करेगा कि कानूनी वारिस कौन होगा.
मेरे चाचा के साथ संयुक्त FD है. हमारे पास ये FD 10 से अधिक वर्षों से है. क्या वसीयत के अभाव में मेरा कोई चचेरा भाई इन FD के लाभों का दावा कर सकता है?
के मल्ल, बीरभूम
वसीयत आपकी संपत्ति को परिभाषित करने और उन लोगों को वितरित करने का अवसर देती है जिन्हें आप चाहते हैं. खासकर बड़े परिवारों में मृतक की संपत्ति के मालिकाना हक को लेकर विवाद पैदा हो जाता है. वसीयत स्पष्टता देने के उद्देश्य को पूरा करेगी.