किराए पर रहने वाले भी आधार कार्ड पर अपना एड्रेस अपडेट कर सकेंगे, ये स्‍टेप करें फॉलो

Update Aadhaar Address: UIDAI यह विकल्‍प मुहैया करता है. इसके तहत किराएदार के पास रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट होना जरूरी है

You can add five aadhaar profiles in mAadhaar app, know how

mAadhaar ऐप में सेफ्टी पासकोड के साथ मिलती हैं ये सुविधा भी

mAadhaar ऐप में सेफ्टी पासकोड के साथ मिलती हैं ये सुविधा भी

नौकरी या किसी अन्‍य काम के सिलसिले में व्‍यक्ति को अन्‍य शहर जाना पड़ता है. लंबे समय तक रहना हो, तो किराए के मकान में रहता पड़ता है. वहां रहते हुए आधार में पते को अपडेट (Update Aadhaar Address) कराने की आवश्‍यकता पड़ती है. आधार में पता अपडेट (Update Aadhaar Address) न होने पर कई दिक्‍कतें आती हैं. लेकिन चिंता करने की बात नहीं है, ये काम इतना मुश्किल नहीं है. किराए पर रहने वाले भी अपना एड्रेस अपडेट कर सकेंगे. बस इसके लिए रेंट एग्रीमेंट होना जरूरी है.

विकल्‍प मुहैया कराता है UIDAI

किराएदारों को हो रही परेशानी को देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आपको यह विकल्‍प मुहैया कराता है. इसके तहत किराएदार के पास रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट होना जरूरी है. एग्रीमेंट में आधार होल्डर का नाम होना चाहिए. पता अपडेट करने के लिए रेंट एग्रीमेंट को स्कैन करके उसे पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करें. इसके बाद आधार की वेबसाइट पर उस फाइल को अपलोड करें. यहां ये बात समझनी जरूरी कि पता को अपडेट करने के लिए आम रेंट एग्रीमेंट नहीं, रजिस्टर्ड वाले एग्रीमेंट मान्य होंगे.

ऐसे करना है एड्रेस को अपडेट

सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं. होमपेज पर My Aadhaar वाले टैब पर जाएं. एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट (ऑनलाइन) के टैब पर क्लिक करें. नया पेज खुलने पर अपडेट एड्रेस टैब पर क्लिक करें. अब जो पेज खुलेगा उसमें अपना आधार कार्ड भरकर लॉग-इन करें. लॉग इन करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. दिए गए कॉलम में ओटीपी डालकर पोर्टल पर जाएं. यहां अब अपना रजिस्टर्ड एग्रीमेंट अपलोड कर दें. अपलोड करने के बाद एक रेफ्रेंस नंबर मिलेगा. नंबर और स्‍टेटस पता लेकर आधार सेंटर जाएं. इसके बाद आपका नया आधार उस पते पर भेज दिया जाएगा.

Published - May 10, 2021, 02:28 IST