उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस होना चाहिए
Recruitment 2021: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो रेलवे में नौकरी करने का शानदार मौका है. रेलवे की ओर से कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. रेलवे अपने कर्मचारियों को अच्छी सैलरी के साथ कई सुविधाएं देता है. ऐसे में ज्यादातर लोग रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं. आपको बता दें कि दक्षिण रेलवे द्वारा 3,378 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2021 है. इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
कैरिज वर्क्स, पेरम्बूर- 936 पद
गोल्डनरॉक वर्कशॉप – 756 पद
सिग्नल और टेलीकॉम वर्कशॉप, पोदनूर – 1686 पद
कुल खाली पदों की संख्या – 3378 पद
फिटर, पेंटर और वेल्डर पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं (मैट्रिक) पास होना चाहिए. जबकि मेडिकल लैब टेक्नीशियन (रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, कार्डियोलॉजी) पदों पर आवेदन करने के लिए, कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) कोर्स पास होना चाहिए.
इच्छुक उम्मीदवारों की आयु कम से कम 15 वर्ष तक होनी चाहिए और फ्रेशर या पूर्व-आईटीआई, एमएलटी के लिए क्रमशः 22 या 24 वर्ष से अधिक उम्र के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं.
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 100 रुपये देने होंगे. जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
ex-ITI कैटगरी वालों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. वहीं, MLT पोस्ट के लिए चयन 12वीं में मिले अंकों के आधार पर होगा.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो इस लिंक पर जाकर फटाफट अप्लाई कर दें.