PMKVY: स्‍कूल ड्रॉप आउट हैं? चिंता नहीं करें, इस योजना में फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेगी जॉब

PM Kaushal Vikas Yojana: कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग जैसे करीब 40 तकनीकी क्षेत्र के ट्रेनिंग दी जाएगी

PM Kaushal Vikas Yojana, PKKVY, TRAINING, JOB

PM Kaushal Vikas Yojana: आज हम आपको ऐसी योजना की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें कुछ सीखने का जुनून होना चाहिए. भले ही आप कॉलेज / स्कूल ड्रॉपआउट क्‍यों नहीं हों.

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PM Kaushal Vikas Yojana) में युवाओं रोजगार मुहैया कराने के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा.

ये है योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का शुभारम्भ वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री द्वारा देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के प्रशिक्षण देने के लिए किया गया था. इसके तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा.

साथ ही उनकी योग्यतानुसार रोजगार भी मुहैया कराया जायेगा. योजना का लाभ 10वीं, 12वीं कक्षा ड्राप आउट भी उठा सकते हैं. प्रशिक्षण का निरीक्षण क्षेत्र कौशल परिषदों और संबंधित राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.

इनकी दी जायेगी ट्रेनिंग

योजना के तहत कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स एवं ज्वेलरी और लेदर टेक्नोलॉजी, कृषि क्षेत्र जैसे करीब 40 तकनीकी क्षेत्र के ट्रेनिंग दी जाएगी.

अपनी इच्छानुसार जिस पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, उसे चुन सकते हैं. ट्रेनिंग पार्टनर्स की संख्या करीब 32000 है. योजना के अंतर्गत 3 महीने, 6 महीने एवं 1 साल का रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है.

प्रशिक्षण की अवधि पूरी होने के बाद सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है. वर्ष 2022 तक 40.2 करोड़ लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

इस प्रशिक्षण के लिए लाभार्थियों को कोई भी फीस भरने की आवश्यकता नहीं है. केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.

8 लाख लोगों को प्रशिक्षण

योजना का तीसरा चरण 15 जनवरी 2021 से शुरू हो चुका है. जिसके अंतर्गत देश के सभी जिलों को कवर किया जा रहा है.

लगभग 8 लाख लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिस पर 948.90 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. देश भर में 32000 से अधिक ट्रेनिंग सेंटर हैं.

किस तरह काम करती है योजना

युवाओं को जोड़ने के लिए सरकार ने कई टेलीकॉम कंपनियों को इस कार्य के लिए अपने साथ जोड़ रखा है. यह मोबाइल कंपनियां मैसेज के द्वारा इस योजना को सभी लोगों तक पहुंचाने का कार्य करती हैं.

इस योजना के तहत मोबाइल कंपनियां योजना से जुड़े लोगों को मैसेज करके एक फ्री ट्रोल नंबर 08800055555 पर कैंडिडेट को मिस कॉल देना होता है.

मिस कॉल करने के बाद आपके पास एक नंबर से फोन आएगा इसके बाद आप आईवीआर सुविधा से जुड़ जाएंगे. इसके बाद कैंडिडेट को अपनी जानकारी निर्देशानुसार भेजनी होगी.

आपके द्वारा भेजी गई जानकारी कौशल विकास योजना के सिस्‍टम में सुरक्षित रख ली जाएगी. यह जानकारी मिलने के बाद आवेदनकर्ता को उसके निवास स्‍थान के आस-पास ट्रेनिंग सेंटर से जोड़ा जाएगा.

योजना के Key Components

-शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग
-रिकॉग्निशन आफ प्रियोर लर्निंग
-स्पेशल प्रोजेक्ट
-कौशल एंड रोजगार मेला
-प्लेसमेंट Assistance
-कंटीन्यूअस मॉनिटरिंग
-स्टैंडर्ड राइम्स ब्रांडिंग एंड कम्युनिकेशन

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पाठ्यक्रम की सूची

-स्किल कौंसिल फॉर पर्सन विथ डिसेबिलिटी कोर्स
-हॉस्पिटैलिटी तथा टूरिज्म कोर्स
-टेक्सटाइल्स कोर्स
-टेलीकॉम कोर्स
-सिक्योरिटी सर्विस कोर्स
-रबर कोर्स
-रिटेल कोर्स
-पावर इंडस्ट्री कोर्स
-प्लंबिंग कोर्स
-माइनिंग कोर्स
-एंटरटेनमेंट तथा मीडिया कोर्स
-लॉजिस्टिक्स कोर्स
-लाइफ साइंस कोर्स
-आईटी कोर्स
-आयरन तथा स्टील कोर्स
-स्वास्थ्य देखभाल कोर्स
-ग्रीन जॉब्स कोर्स
-जेम्स तथा ज्वेलरी कोर्स
-फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
-फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री कोर्स
-इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
-निर्माण कोर्स
-माल तथा पूंजी कोर्स
-बीमा, बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
-सुंदरता तथा वैलनेस
-मोटर वाहन कोर्स
-परिधान कोर्स
-कृषि कोर्स

ये है पात्रता

लाभार्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए. यह योजना केवल उन लोगों के लिए है, जो बेरोजगार हैं और जिनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है.

कॉलेज / स्कूल ड्रॉपआउट – आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए. जो भी छात्र 10वीं या 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुके होते हैं, उन लोगों को एकत्रित कर एक जगह कौशल प्रदान करवाया जायेगा.

ये हैं आवेदन के दस्तावेज़

-आवेदक का आधार कार्ड
-पहचान पत्र
-वोटर आईडी कार्ड
-बैंक अकाउंट पासबुक
-मोबाइल नंबर
-पासपोर्ट साइज फोटो

 पंजीकरण कैसे करें?

आवेदक को योजना की Official Website pmkvyofficial.org पर जाना होगा. इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा. इस होम पेज पर आपको Quick Link क ऑप्शन दिखाई देगा.

आपको इस ऑप्शन में से Skill India के ऑप्शन दिखाई देगा. आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुला जायेगा.

आपको इस पेज पर Register as a Candidate का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा. इसके बाद आपके सामने Registration Form खुल जायेगा.

इस रजिस्ट्रेशन में आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होंगी. सभी जानकरी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा. पंजीकरण फॉर्म के जमा होने के बाद आपको लॉगिन करना होगा.

लॉगिन करने के लिए आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा.

इस फॉर्म में आपको यूजरनेम, पासवर्ड डालकर लॉगिन बटन आपको क्लिक करना होगा. इस तरह आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा.

Published - June 26, 2021, 11:21 IST