PM Gareeb Kalyan Ann Yojana: मुफ्त राशन के लिए पूरी करनी होगी ये शर्त

PM Gareeb Kalyan Ann Yojana: मुफ्त अनाज का फायदा उन लोगों के लिए नहीं है, जिनका राशन कार्ड नहीं है. यह योजना राशनकार्ड धारकों तक ही सीमित है.

Basmati Rice, rice, rice price, basmati, government, indian government

PM Gareeb Kalyan Ann Yojana: पिछले साल कोरोना महामारी फैलने से मुश्किल में आए गरीब तबके के लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojana) का ऐलान किया था.

इस साल कोविड की दूसरी लहर आने के बाद इस स्कीम को सरकार ने दोबारा लॉन्च किया और इसे मई और जून महीने के लिए लागू किया गया था.

सोमवार को देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज की योजना इस साल दीवाली यानी नवंबर तक जारी रहेगी.

योजना के तहत केंद्र सरकार राशन कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अन्न (गेहूं अथवा चावल) मुफ्त दे रही है. खास बात है कि यह मुफ्त 5 किलो अनाज, राशन कार्ड पर रहने वाले अनाज के कोटे के अतिरिक्त रहेगा. इससे करीब 80 करोड़ लाभार्थी लाभान्वित होंगे.

​ऐसे समझें

योजना में जो अतिरिक्त मुफ्त 5 किलो अनाज घोषित हुआ है, वह राशन कार्ड पर हर माह मिलने वाले राशन के अतिरिक्‍त है. अगर किसी परिवार के राशनकार्ड में चार सदस्य हैं और अभी उस पर प्रति सदस्य 5 किलो राशन मिलता है तो उस राशन कार्ड पर एक माह में कुल मिलने वाला राशन 20 किलो हुआ.

अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई और जून माह में प्रति सदस्य अतिरिक्त 5 किलो फ्री राशन मिलेगा. यानी राशन कार्ड के एक सदस्य पर अगले दो महीने कुल 10 किलो राशन रहेगा. प्रति सदस्य 10 किलो राशन में से मूल्य केवल 5 किलो राशन का चुकाना होगा.

राशनकार्ड होना जरूरी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज का फायदा उन लोगों के लिए नहीं है, जिनका राशन कार्ड नहीं है. यह योजना राशनकार्ड धारकों तक ही सीमित है.

ये कहा प्रधानमंत्री ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया है कि सोमवार को सरकार ने फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीवली तक आगे बढ़ाया जाएगा.

महामारी के इस समय में, सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ, उसका साथी बनकर खड़ी है. यानी नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को, हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा.

इसलिए लिया फैसला

कोरोना के चलते राज्य सरकारों की तरफ कई प्रकार की सख्त पाबंदियां लगाई जा रही हैं. कई राज्यों में गरीब और दैनिक मजदूरी करके अपना पेट पालने वालों पर देश के विभिन्न हिस्सो में लागू लॉकडाउन के कारण मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है.

ऐसे में उनका पेट भरने के लिए केंद्र सरकार ने गरीबों को मुफ्त में अनाज देने का बड़ा फैसला किया था. केंद्र सरकार ने पहले मई और जून 2021 के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त अनाज प्रदान करने के लिए मंजूरी दी थी.

Published - June 7, 2021, 06:16 IST