LPG Cylinder Booking: एक मिस कॉल से घर बैठे बुक कराएं सिलेंडर

LPG Cylinder Booking: अगर आप इंडेन गैस के ग्राहक हैं तो आपके लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक व्‍हाट्सएप नंबर जारी किया है.

LPG Cylinder Booking, miss call, whatsapp, indane, book from home

PTI

PTI

LPG Cylinder Booking: कोरोना महामारी के दौरान लोगों को बाहर निकलने की सलाह कम से कम दी जा रही है. ऐसे में आप घर बैठे एलपीजी सिलेंडर चाहते हैं, तो आपको यह सुविधा इंडेन गैस द्वारा उपलब्‍ध कराई जा रही है.

आप व्‍हाट्सऐप (WhatsApp) के जरिये और सिर्फ एक मिस्ड कॉल (Missed Call) देकर भी एलपीजी सिलेंडर बुक ( LPG Cylinder Booking) करा सकते हैं.

ये हैं व्‍हाट्सएप नंबर

अगर आप इंडेन गैस के ग्राहक हैं तो आपके लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक व्‍हाट्सएप नंबर जारी किया है.

इसके लिए रजिस्टर्ड नंबर से REFILL टाइप कर 7588888824 पर व्‍हाट्सएप मैसेज करना होगा और आपका एलपीजी सिलेंडर आपके घर पहुंच जाएगा.

इस नंबर पर मिस कॉल देकर बुक कराएं

व्‍हाट्सएप नंबर के अलावा ग्राहक अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बिना पैसा खर्च किए मिस कॉल देकर भी सिलेंडर बुक करा सकेंगे.

एलपीजी ग्राहक सिलेंडर भराने के लिए देश में कहीं से भी 8454955555 पर मिस्ड कॉल करके बुकिंग करा सकते हैं.

कंपनी ने कहा कि इस सुविधा से ग्राहकों को बुकिंग के लिए कॉल करने में लगने वाले समय की बचत होगी. साथ ही ग्राहकों को कॉल के लिए कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा.

ऐसे जानें स्टेटस

सिलेंडर बुक करने के बाद आप स्‍टेटस भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल ने बुकिंग के बाद उसका स्टेटस जानने की सुविधा भी व्‍हाट्सएप पर मुहैया कराई.

इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से STATUS# टाइप करना है. इसके बाद बुकिंग करने के बाद मिला ऑर्डर नंबर डालना है और 7588888824 नंबर पर वॉट्सएप मैसेज कर देना है.

इस बात का ध्यान रखें कि STATUS# और ऑर्डर नंबर के बीच कोई स्पेस नहीं रखना है.

Published - June 18, 2021, 08:29 IST