GST Suvidha Kendra : 12वीं पास के पास बंपर मौका, ऐसे करें लाखों की कमाई

आपके पास 60 से 70 हजार रुपए हैं तो जीएसटी सुविधा केंद्र खोल (GST Suvidha Kendra)सकते हैं और हर महीने लाखों रुपयों तक की कमाई कर सकते हैं.

GST Suvidha Kendra, gst, gst service, government scheme, job news

GST Suvidha Kendra : 12वीं पास लोगों के पास कमाई करने का बंपर मौका है. अब नौकरी की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आपके पास 60 से 70 हजार रुपए हैं तो जीएसटी सुविधा केंद्र खोल (GST Suvidha Kendra)सकते हैं और हर महीने लाखों रुपयों तक की कमाई कर सकते हैं. इसके लिए बस GST की बेसिक जानकारी होनी जरूरी है. GST सुविधा केंद्र(GST Suvidha Kendra) एक कॉमन सर्विस सेंटर की तरह है, जहां GST फाइल करने के अलावा और भी कई सारी सुविधाएं मिलती हैं. हर सेवा के लिए निर्धारित शुल्क होता है. जरूरतमंद का काम आसानी से हो जाता है और GST सुविधा केंद्र(GST Suvidha Kendra) चलाने वाले व्यक्ति को अच्छी कमाई हो जाती है.

लगातार बढ़ रही मांग
देश में जीएसटी (GST) लागू होने के बाद से ही जीएसटी सलाहकारों की मांग बहुत बढ़ गई है. सालाना टर्नओवर के आधार पर बिजनेसमैन को GST फाइल करना जरूरी होता है. अभी भी न केवल गांवों में बल्कि छोटे-बड़े शहरों में भी GST फाइल करना बहुत सारे लोगों को नहीं आता है. ऐसे में उन्हें अकाउंटिंग का ज्ञान रखने वाले किसी व्यक्ति की जरूरत होती है. या तो वे प्राइवेट तौर पर किसी जानकार को काम पर रखते हैं या फिर GST सुविधा केंद्र का रुख करते हैं.

ऐसे खोल सकते हैं सुविधा केंद्र
– आपके पास कम से कम 100–150 वर्ग मीटर तक की जगह हो
– कंप्यूटर या लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर, मोर्फो डिवाइस. इंटरनेट कनेक्शन, बिजली की सुविधा वगैरह होनी चाहिए
– करीब एक लाख रुपए तक का बैलेंस हो
– बाजार में जगह लेना जरूरी नहीं, घर पर भी खोल सकते हैं सुविधा केंद्र
– आप डेटा एंट्री और कुछ छोटे-मोटे काम के लिए आप किसी को काम पर रख भी सकते हैं

लेनी होगी फ्रेंचाइजी
जीएसटी केंद्र खोलने के लिए सुविधा प्रोवाइडर की अनुमति लेनी होती है. सीएससी, वक्रांजी, वीके वेंचर, वैनविक टेक सॉल्यूशन जैसी कंपनियां इसके लिए फ्रेंचाइजी देती हैं. इनके अलावा मास्टर जीएसटी, बोट्री सॉफ्टवेयर, मास्टर इंडिया और वेप डिजिटल सर्विसेज आदि जैसी कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो पार्टनरशिप में कार्य करती हैं. जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए आप दोनों तरह से फ्रेंचाइजी ले सकते हैं.

वेबसाइट और फोन से ले सकते हैं जानकारी
आप किसी भी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि gstsuvidhakendra.org की वेबसाइट और 1800 108 8888 पर कॉल करके अधिक जानकारी भी ले सकते हैं.

लोगों को इन सुविधाओं का मिलता है फायदा
जीएसटी सुविधा केंद्र पर लोगों को बीमा और पेंशन से जुड़ी सुविधाएं जैसे ई-नागरिक और ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाएं, वोटर आई कार्ड वगैरह, आधार कार्ड से जुड़ी सेवाएं(फ्रेंचाइजी लेकर), ई-कोर्ट, डिजिटल इंडिया से जुड़ी अन्य सेवाएं, सीए सर्टिफिकेशन, इनकम टैक्स रिटर्न और ऑडिट, उद्योग आधार, जीएसटी रिटर्न फाइलिंग, डीएससी और अकाउंटिंग, क्रेडिट कार्ड सेवा, मनी ट्रांसफर, प्री-पेड कार्ड सर्विस, आधार मनी ट्रांसफर, रिजल्ट, ट्रेन और फ्लाइट टिकट ​बुकिंग और अन्य ऑनलाइन सेवाएं मिलती हैं.

दो तरीके से होती है कमाई
जीएसटी सुविधा केंद्र में आपको कम निवेश में अधिक कमाई करने का मौका मिलता है. इसमें आपको 2 तरीके से कमाई होती है. कंपनी के माध्यम से चलाने पर कमीशन के तौर पर पैसे मिलते हैं. कंपनी यदि जीएसटी चालाना का 500 रुपए चार्ज करती है, तो 30 से 40 फीसदी के हिसाब से आपके 200 रुपए तक बनते हैं. वहीं नये जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए यदि कंपनी 750 रुपए चार्ज करती है, तो इसमें से भी 300 रुपए तक आपके हिस्से आएगा. इसके अलावा डिजिटल सिग्नेचर के लिए आप ग्राहकों से अगर 700 रुपए लेते हैं तो इसमें भी करीब 40 फीसदी यानी 280 रुपए तक आपके खाते में आएगा.

Published - February 12, 2021, 12:26 IST