Aadhaar: एक पहचान दस्तावेज के रूप में 12 अंकों के आधार नंबर और आधार कार्ड के महत्व से हम सभी वाकिफ हैं. आधार कार्ड में एक छोटी सी गलती भी आम आदमी के लिए काफी परेशानी खड़ी कर सकती है.
रिकॉर्ड में किसी भी सुधार के लिए आधार सेवा केंद्र के सामने कतार में लगना पड़ता है. मगर, नाम समेत विभिन्न जानकारियां आप खुद घर बैठे पोर्टल के माध्यम कर सकते हैं.
यूआईडीएआई ने ट्वीट किया, “एसएसयूपी के माध्यम से अपना जनसांख्यिकीय विवरण ऑनलाइन अपडेट करें. अपना नाम, जेंडर, जन्मतिथि और पता अपडेट करने के लिए https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाएं.”
#AadhaarOnlineService
Update your demographic details online through SSUP. Go to https://t.co/II1O6Pnk60 to update your Name, Gender, DoB, and Address. Charges: ₹50 per request, more than one detail can be updated at once.#UpdateAadhaarOnline #UpdateNameOnline#UpdateDoBOnline pic.twitter.com/2wHUX8iNZz— Aadhaar (@UIDAI) June 14, 2021
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल फोन नंबर आधार से जुड़ा होना चाहिए. आपको अपने पंजीकृत मोबाइल में आधार ऑथेंटिकेशन के लिए ओटीपी प्राप्त होगा.
यदि आपने आधार के लिए नामांकन करते समय अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं किया है, तो आपको इसे पंजीकृत कराने के लिए एक स्थायी नामांकन केंद्र पर जाना होगा.
परिवार के मुखिया या अभिभावक विवरण या बायोमेट्रिक अपडेट जैसे अन्य अपडेट के लिए आपको आधार सेवा केंद्र या नामांकन/अपडेट केंद्र पर जाना होगा।
यदि आप अपने आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि या पता बदलना चाहते हैं, तो आपको सत्यापन के लिए प्रत्येक प्रमाण की स्कैन कॉपी जमा करनी होगी, लेकिन जेंडर अपडेट के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं है.
ऑनलाइन एड्रेस अपडेट की रिक्वेस्ट को सफलतापूर्वक जमा करने पर, आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (यूआरएन) प्राप्त होता है. यह स्क्रीन पर दिखाया जाता है और आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी भेजा जाता है.
https://ssup.uidai.gov.in/checkSSUPSstatus/checkupdatestatus से अपने आधार अपडेट के स्टेटस को ट्रैक करने के लिए इस यूआरएन और अपने आधार नंबर का उपयोग करें.
जानकारियों को अपडेट कराने की यह सेवा मुफ्त नहीं है. यूआईडीएआई आपसे प्रत्येक अपडेट अनुरोध के लिए 50 रुपये चार्ज करेगा.
बता दें कि आधार कार्ड धारक अपने जीवनकाल में दो बार अपना नाम बदल सकता है जबकि लिंग और जन्म तिथि को जीवनकाल में एक बार बदला जा सकता है.