आज के दौर में मोबाइल कंपनियों में ज्यादा से ज्यादा डाटा देने की जंग छिडी हुई है. लुभावने ऑफर को देख हम अपना नंबर जल्द बदल भी लेते हैं. ऐसे में दिक्कत तब आती है जब यह नहीं पता चल पाता कि कौन सा मोबाइल नंबर आधार से लिंक (Aadhaar Mobile link) है. यहां आपको ऐसे तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं.
ये स्टेप फॉलो करें
आधार कार्ड से आपका कौन सा मोबाइल नंबर लिंक (Aadhaar Mobile link) है, यह पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया uidai.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद उसमें आपको माय आधार (My Aadhar) और आधार सर्विस (Aadhar Services) का ऑप्शन दिखेगा. इसमें से आपको Aadhar Services वाले ऑप्शन को खोलना होगा. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वैरीफाई आधार नंबर (Verify Aadhar Number) लिखा हुआ दिखेगा. जिस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी, यहां आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा.
इसके बाद आपको प्रोसीड टू वेरीफाई (Procedure to verify) लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड का स्टेटस दिखाई देगा. अगर आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक (Aadhaar Mobile link) होगा तो यहां आपको अपका वह नंबर दिखेगा. लेकिन अगर कही इस लिंक पर आपको कुछ नहीं दिखा तो समझिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है.
ये भी पढ़ें: आखिरी मौका- नहीं बढे़गी Pan-Aadhaar लिंक कराने की तारीख, 30 जून के बाद लगेगा मोटा जुर्माना
अपना आधार कार्ड का स्टेटस ऐसे करें चेक
आपने अगर अपने आधार में अपना नाम, पता डेट ऑफ बर्थ इत्यादि जानकारी अपडेट की है तो वह जानकारी सफलतापूर्वक अपडेट हुई है या नहीं यह चेक करने के लिए आपको आधार कार्ड के स्टेटस (Aadhaar Card status) को ऑनलाइन चेक करना होगा.
1. सबसे पहले Uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
2. यहां दिए गए Check Aadhar Status के विकल्प पर Tap करें.
3. अब यहां आपको अपनी enrollment ID डालनी होगी. यह ID आधार केंद्र द्वारा आधार कार्ड बनाते समय या आधार में जानकारी अपडेट करवाने के बाद acknowledgement slip में दी जाती है.
4. तो अपनी 14 digit की इनरोलमेंट आईडी को यहां डालें.
5. नीचे date& time option दिया गया है, तो यहां पर स्लिप में दिए गए Date और Time को भरें.
6. नीचे जो image में Captcha दिया गया है उस captcha को डालें.
7. और Check Status के बटन पर अब क्लिक कर दें.
10. बस एक नया पेज ओपन होगा और यहां से आप चेक कर पाएंगे कि आपका आधार कार्ड जनरेट या फिर अपडेट हुआ कि नहीं.