Aadhaar Card खो गया है तो घबराएं नहीं, ऐसे करें लॉक, बाद में आसानी से कर सकते हैं अनलॉक

Aadhaar Card: यहां हम आपको कुछ आसान टिप्‍स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप इसे लॉक और उसके बाद अनलॉक भी कर सकते हैं.

Aadhaar linking, Aadhaar linking with PAN, Aadhaar linking EPFO, UIDAI, aadhaar

सिम या फिर किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको हमेशा उसी नंबर पर OTP भेजा जाता है, जो आपके आधार से लिंक हो

सिम या फिर किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको हमेशा उसी नंबर पर OTP भेजा जाता है, जो आपके आधार से लिंक हो

आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक बेहद जरूरी दस्तावेज है. कई सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं के लिए यह जरूरी हो चुका है. ऐसे में लोग अक्‍सर इसे बटुए में रखना पसंद करते है. लेकिन, कई बार पर्स खोने या चोरी हो जाने पर आधार कार्ड (Aadhaar Card) जैसा महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज भी हाथ से चला जाता है. ऐसे में चिंता सताती है कि कहीं इसका कोई दुरुपयोग न कर ले. लेकिन, घबराने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ आसान टिप्‍स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इसे लॉक और उसके बाद अनलॉक भी कर सकते हैं. एक बार लॉक होने के बाद आधार नंबर के जरिए बायोमैट्रिक, डेमोग्राफिक या फिर ओटीपी के जरिए ऑथेंटिकेशन नहीं हो पाएगा. इससे गलत इस्तेमाल की आशंका खत्म हो जाएगी.

लॉक करने का तरीका
1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ पर जाएं
2. ‘My Aadhaar’ में आपको ‘Aadhaar Services’ का ऑप्शन दिखेगा
3. Aadhaar Services’ के थोड़ा नीचे Lock/Unlock Biometrics का ऑप्शन दिखेगा
4. बॉक्स को टिक करके नीचे Lock/Unlock Biometrics के टैब पर क्लिक करें
5. इसके बाद log in का ऑप्शन दिखाई देगा, यहां 12 डिजिट का आधार नंबर या या 15 अंकों का वर्चुअल आईडी (VID) डालें
6. कैप्चा कोड भरें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
7. ओटीपी डालने के बाद बॉयोमैट्रिक डेटा को लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा
9. लॉक को क्लिक करें, बस ऐसा करते ही आपका आधार कार्ड ब्लॉक हो जाएगा

वर्चुअल आईडी जरूर जनरेट कर लें
आधार कार्ड को लॉक करने से पहले वर्चुअल आईडी (VID) जरूर जेनरेट कर लें, क्योंकि आधार नंबर को लॉक करने के बाद KYC से जुड़ी किसी भी तरह की जरूरत के लिए इसकी आवश्यक्ता पड़ सकती है.

लॉक की तरह करें अनलॉक
आपको किसी भी तरह के KYC के लिए 16 अंक के वर्चुअल आईडी की जरूरत होगी. आधार कार्ड को अनलॉक करने के बाद आप फिर से सभी सर्विसेज के लिए इसका इस्तेमाल शुरू कर सकेंगे.जिस तरह से आपने आधार को लॉक किया था, वैसे ही प्रक्रिया अनलॉक करने की है. ओटीपी दर्ज करके बॉयोमैट्रिक डेटा को ‘अनलॉक’ करने के विकल्‍प को चुनना होगा.

इसलिए जरूरी हो चुका है आधार
आधार कार्ड बेहद जरूरी सरकारी दस्तावेज है. UIDAI द्वारा जारी होने वाले आधार कार्ड में यूजर का बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियां दर्ज होती हैं. आधार कार्ड की उपयोगिता इसी बात से साबित होती है कि बिना आधार कार्ड के आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते.

यहां-यहां बढ़ी आधार की उपयोगिता
अब इसका इस्तेमाल इनकम टैक्स रिकॉर्ड से लेकर बैंक अकाउंट, बीमा पॉलिसी, निवेश के रिकॉर्ड, प्रोविडेंट फंड, राशन कार्ड में नाम जुडवाने के लिए, जनधन योजना, डिजीटल लॉकर, एलपीजी छूट स्‍थानांतरित करने के लिए, पीएफ से पैसा निकालने के लिए, स्‍टॉक मार्केट में निवेश करने, पेंशन अकाउंट समेत तकरीबन सभी चीज में हो रहा है.

Published - April 22, 2021, 01:59 IST