8वीं पास इस तरह से कर सकते हैं फ्रेंचाइजी बिजनेस की शुरुआत, हर माह लाखों की होगी कमाई

अगर आप 8वीं पास भी हैं तो फ्रेंचाइजी बिजनेस से हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं. आपको सिर्फ 5 हजार रुपये ही खर्च करने की जरूरत होगी.

big private Sector, profitable companies, corporate profits, commodity producers and public sector, 

वित्त वर्ष 2022 की पहली छमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) लगभग 26,000 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के साथ सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी थी

वित्त वर्ष 2022 की पहली छमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) लगभग 26,000 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के साथ सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी थी

अगर आप 8वीं पास भी हैं तो फ्रेंचाइजी बिजनेस (Franchise Business) से हर महीने लाखों रुपयों तक की कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 5 हजार रुपये ही खर्च करने की जरूरत होगी. आप इसके लिए पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी बिजनेस (Franchise Business) स्‍कीम का फायदा उठा सकते हैं. इस स्कीम के तरह दो तरह की फ्रैंचाइजी दी जा रही है. पहली है आउटलेट फ्रेंचाइजी और दूसरी है पोस्टल एजेंट की फ्रेंचाइजी. लेकिन दोनों में फर्क है.

लोगों को मिलेगी सुविधा
इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस समय देश में लगभग 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं, लेकिन इसके बाद भी पोस्ट ऑफिस की हर जगह पहुंच नहीं बन पाई है.अपनी पहुंच को सभी जगह पहुंचाने के लिए पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी देता है. इससे लोगों को आसानी रहती है.

दो तरह की हैं फ्रेंचाइजी
पोस्ट ऑफिस इस समय दो तरही की फ्रेंचाइजी देता है. पहली आउटलेट फ्रेंचाइजी है और दूसरी पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी है. आप इन दोनों में से कोई भी फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई कर सकते हो. जहां पोस्ट ऑफिस खोलने की जरूरत तो है, लेकिन वहां पोस्ट ऑफिस खोला नहीं जा सकता तो वहां लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए फ्रेंचाइज आउटलेट खोला जाता है.

इस तरह से ले सकते हैं फ्रेंचाइजी
– https://www.indiapost.gov.in पर जाएं
– /VAS/DOP_PDFFiles/Franchise.pdf पर क्लिक करें
– अब आपको फार्म डाउनलोड करना होगा
– अब फार्म भरने के बाद आवेदन करें
– जिन लोगों को चुना जाएगा उनको पोस्‍ट डिपार्टमेंट के साथ एक MoU साइन करना होगा
– इसके बाद आपको फ्रेंचाइजी मिल जाएगी

8वीं पास होना जरूरी
पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी कोई भारतीय नागरिक ले सकता है. इसके लिए कम से कम 18 साल तक की उम्र और आठवीं पास होना जरूरी है. किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं पास वयस्क फ्रैंचाइजी ले सकता है.

काम के हिसाब से मिलेगा कमीशन
पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी के लिए आपको 5000 रुपये सिक्यॉरिटी के तौर पर जमा करने होते है. फ्रेंचाइजी मिलने के बाद आपको आपके काम के हिसाब से एक निश्चित कमीशन दिया जाता है.

ग्राहकों को देनी होंगी ये सुविधाएं
आपको ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस से मिलने वाली सुविधाएं जैसे- स्टाम्प, स्पीड पोस्ट, आर्टिकल्स, स्टेशनरी, मनी ऑर्डर की बुकिंग के लिए आपको अपनी तरफ से सुविधाएं मुहैया करानी होती हैं. ये सुविधाएं ग्राहकों को पोस्टल एजेंट्स बनकर घर-घर भी पहुंचाई जा सकती हैं.

Published - February 26, 2021, 04:16 IST