पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले वित्त वर्ष 2024 में भारी संख्या में IPO बाजार में आए. बाजार में आए कई IPO ने निवेशकों को मालामाल भी कर दिया. वित्त वर्ष 2024 में लिस्ट हुए 78 IPO में से 13 शेयरों से मल्टीबैगर रिटर्न प्राप्त हुआ है. तेजी वाले बाजार में घरेलू निवेशकों की संख्या बढ़ने से शेयरों की मजबूत मांग को बढ़ावा मिला. वित्त वर्ष 2024 में अधिकांश IPO को उनकी लिस्टिंग के दिनों अच्छा सब्सक्रिप्शन और सकारात्मक बाजार का समर्थन मिला. FY24 में S&P BSE IPO इंडेक्स 69% बढ़ा.
इन शेयरों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले 13 शेयरों में इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA), सिग्नेचरग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड, नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड, मोतीसन्स ज्वैलर्स लिमिटेड, साइएंट डीएलएम लिमिटेड, आज़ाद इंजीनियरिंग लिमिटेड, सेनको गोल्ड लिमिटेड, मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड, टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड, और बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड शामिल हैं.
324.7% बढ़ा IREDA का शेयर
जीवन बीमा निगम (LIC) के बाद, इरेडा प्राथमिक बाजार में प्रवेश करने वाला दूसरा PSU है. FY24 में अपने IPO मूल्य ₹32 से, IREDA का शेयर मूल्य 324.7% बढ़ गया है. 2,150.21 करोड़ रुपए के IREDA IPO में 40.32 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 26.88 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (OFS) शामिल था. स्टॉक अपनी लिस्टिंग के बाद से बढ़ रहा है, और यह अगले वित्तीय वर्ष 2025 के लिए एक शानदार शुरुआत है.
दूसरे स्थान पर रही यह कंपनी
सिग्नेचरग्लोबल (इंडिया) ने अपने IPO मूल्य ₹385 से 253% की बढ़त हासिल की है. कंपनी शानदार अपार्टमेंट बेचने और संपत्ति हासिल करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. मार्च में कीमतों में वृद्धि के बावजूद, रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने अपने बिल्कुल नए गुरुग्राम विकास में ₹3,600 करोड़ से अधिक के 1,008 लक्जरी अपार्टमेंट बेचे हैं. यह मजबूत ग्राहक मांग का संकेत देता है. इसने 4,500 करोड़ रुपए की राजस्व क्षमता वाला एक घरेलू परिसर बनाने के इरादे से गुरुग्राम में 20 एकड़ संपत्ति खरीदी है.
किस स्थान पर कौन सी कंपनी
₹500 के आईपीओ मूल्य से 221.5 फीसद रिटर्न के साथ, नेटवेब टेक्नोलॉजीज सूची में तीसरे स्थान पर है. मोतीसंस ज्वैलर्स, जो अपने आईपीओ मूल्य ₹55 से 191.0 फीसद बढ़ गया और सूची में चौथे स्थान पर है. साइएंट डीएलएम, जो अपने आईपीओ मूल्य ₹265 से 171.8 फीसद उछलकर सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.
आपके मन भी हैं स्टॉक्स, म्युचुअल फंड्स, इनकम टैक्स और फाइनेंशियल प्लानिंग को लेकर कोई सवाल? दिग्गज एक्सपर्ट्स से पूछें अपने सवाल, डाउनलोड करें Money9 सुपर ऐप