सितंबर का महीना आईपीओ के लिहाज से काफी शानदार रहा. इस साल सितंबर में सबसे ज्यादा IPO आए हैं. इस मामले में बीते 13 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. अक्टूबर के महीने की बात करें तो अभी मेन बोर्ड से जुड़ा हुआ एक IPO निवेश के लिए खुला है. इसके अलावा दो कंपनियों के IPO मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं. महीने की शुरुआत JSW Infrastructure की शानदार लिस्टिंग से हुई है.
Plaza Wires
बिजली के तार बनाने वाली कंपनी Plaza Wires का IPO 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक निवेश के लिए खुला है.. इसका प्राइस बैंड ₹51 – ₹54 प्रति शेयर है. IPO से कंपनी की 71.28 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू यानी नए शेयरों से कंपनी को ₹71.28 करोड़ मिलेंगे. ग्रे मार्केट में कंपनी 23 प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है. 3 अक्टूबर को यह IPO 27.80 गुना भरा है.
Valiant Laboratories
27 सितंबर से खुलकर 3 अक्टूबर यानी आज मंगलवार को Valiant Laboratories IPO सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो चुका है. इसका प्राइस बैंड ₹133 – ₹140 प्रति शेयर है. IPO के जरिए कंपनी की 152.5 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू से कंपनी को 152.5 करोड़ रुपए मिलेंगे. 3 अक्टूबर को यह IPO 29.75 गु्ना भरा है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 15 रुपए प्रति शेयर है.
JSW Infrastructure
अब बात करते हैं आज लिस्ट हुए IPO की मंगलवार को JSW Infrastructure लिस्टिंग शानदार रही है. नेगेटिव मार्केट सेंटिमेंट के बावजूद कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से 20 फीसद के प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. इसका इश्यू प्राइस ₹119 प्रति शेयर था और यह NSE पर 143 रुपए प्रति शेयर पर खुला. इसका IPO कुल 39.36x गुना सब्सक्राइब हुआ था. IPO से कंपनी ने कुल ₹2,800 करोड़ जुटाए है.
Manoj Vaibhav Gems ‘N’ Jewellers
मनोज वैभव जेम्स के IPO ने निवेशकों को निराश किया है. NSE पर कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस से 0% प्रीमियम पर ₹215/शेयर पर खुला. 26 सितंबर को बंद हुआ यह IPO कुल 2.33x गुना सब्सक्राइब हुआ था. IPO से कंपनी ने कुल ₹270.2 करोड़ जुटाए. बता दें कि मनोज वैभव ज्वैलर्स दक्षिण भारत का दिग्गज रीजनल आभूषण ब्रांड है.