IPO Alert: अगले हफ्ते खुल रहे 8 नए आईपीओ, जानिए कहां मिलेगा मोटा मुनाफा

Upcoming IPO: अगर आप भी शेयर बाजार में पैसे लगाना चाहते हैं तो आइये जानते हैं इन 8 आईपीओ के बारे में विस्तार से.

IPO Alert: अगले हफ्ते खुल रहे 8 नए आईपीओ, जानिए कहां मिलेगा मोटा मुनाफा

IPO Alert: शेयर बाजार के लिए आने वाला हफ्ता गुलजार रहने वाला है. इस हफ्ते 8 कंपनियों के आईपीओ (IPO) खुलने जा रहे हैं. पिछले हफ्ते सिर्फ 4 दिन ही बाजार खुला था जिसमें कारोबारी सत्र के दौरान 7 आईपीओ खुले . इनमें से कुछ आईपीओ ने अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसे लगाना चाहते हैं तो आइये जानते हैं इन 8 आईपीओ के बारे में विस्तार से.

पॉपुलर व्हीकल्स का आईपीओ 12 मार्च को खुलेगा

12 मार्च को पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ (Popular Vehicles And Services IPO) खुल रहा है जिसमें निवेशक 14 मार्च तक पैसा लगा सकते हैं. इसका प्राइस बैंड 280-295 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है. कंपनी इस आईपीओ के जरिये 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. 11 मार्च को एंकर निवेशक शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. बीएसई ओर एनएसई पर शेयरों की 19 मार्च को लिस्टिंग हो सकती है. पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड का जीएमपी 27 रुपए है.

14 को खुलेगा ये आईपीओ

अगले हफ्ते के 14 मार्च को क्रिस्टल इंटीग्रेटेड का आईपीओ (Krystal Integrated Services) खुल रहा है, जिसमें 18 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. एंकर निवेशक इसमें 13 मार्च को शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. क्रिस्टल फैमिली होल्डिंग्स की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली यह कंपनी आईपीओ के जरिये 175 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी.

15 मार्च को खुलेगा केपी ग्रीन इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ

स्टील उत्पाद बनाने वाली कंपनी केपी ग्रीन इंजीनियरिंग लिमिटेड (KP Green Engineering) एक एसएमई IPO है जो 15 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इस ग्रुप का यह तीसरा इश्यू है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 137-144 रुपये तय हुआ है. इसमें निवेशक 15 मार्च से 19 मार्च तक निवेश कर सकते हैं. 20 मार्च को अंतिम रूप दिया जा सकता है और कंपनी के शेयर बीएसई पर 22 मार्च को लिस्ट किया जाएगा. केपी ग्रीन इंजीनियरिंग लिमिटेड का जीएमपी 95 रुपए है.

इस हफ्ते खुलेंगे और भी आईपीओ

एसएमई सेगमेंट में सिग्नोरिया क्रिएशन, रॉयल सेंस, प्रथम ईपीसी और एवीपी इंफ्राकॉन के आईपीओ भी खुलेंगे. इन कंपनियों से कुल 107 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. 11 मार्च को प्रथम ईपीसी का आईपीओ खुलेगा और 13 मार्च को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 71-75 रुपये है. प्रथम ईपीसी का जीएमपी 88 रुपए है. एवीपी इंफ्राकॉन का आईपीओ 13 मार्च से 15 मार्च तक के लिए खुलेगा. एवीपी इंफ्राकॉन का जीएमपी 30 रुपए है. रॉयल सेंस और सिग्नोरिया क्रिएशन का आईपीओ 12 मार्च से 14 मार्च तक के लिए खुला रहेगा. सिग्नोरिया क्रिएशन का जीएमपी 120 रुपए है.

Enfuse Solutions का आईपीओ 15 मार्च को खुल रहा है जो सब्सक्रिप्शन के लिए 19 मार्च तक खुला रहेगा. कंपनी इसके फ्रेश 23.38 लाख के शेयर जारी करेगी. 20 मार्च तक इसके अलॉटमेंट की उम्मीद है. एनएसई एसएमई पर 22 मार्च को इसकी लिस्टिंग होगी.

Published - March 10, 2024, 07:27 IST