पैसे रखिए तैयार, अगले हफ्ते आ रहे हैं नए IPO

एक के बाद एक कई कंपनियों के आईपीओ लॉन्‍च होंगे, ऐसे में निवेशकों के पास मुनाफा कमाने का अच्‍छा मौका है

पैसे रखिए तैयार, अगले हफ्ते आ रहे हैं नए IPO

ipo

ipo

दिसंबर महीने में आईपीओ की बहार देखने को मिलेगी. एक के बाद एक कई कंपनियों के आईपीओ लॉन्‍च होंगे. इनमें मोटर वाहन कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड से लेकर होटल चलाने वाले एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का इश्‍यू आने वाला है. ऐसे में निवेशकों के पास मुनाफा कमाने का अच्‍छा मौका है. हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड का आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा और 21 दिसंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक 18 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे. कंपनी ने 1,008 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए प्रति शेयर 808 से 850 रुपए का मूल्य तय किया है. आईपीओ में 400 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्‍यू और प्रवर्तक एवं शेयरधारक के 71.6 लाख शेयरों तक की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल होंगे.

क्रेडो ब्रांड्स का भी आ रहा आईपीओ

क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड भी 550 करोड़ रुपए के अपने आईपीओ बाजार में लॉन्‍च करेगा. इसके लिए कंपनी ने कीमत 266-280 रुपए प्रति शेयर तय की है. कंपनी के पास पॉपुलर डेनिम ब्रांड मुफ्ती का स्वामित्व है. आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा और 21 दिसंबर को बंद होगा. यह पूरी तरह से प्रवर्तकों और अन्य मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 1.96 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) है. आईपीओ के जरिए करीब 550 करोड़ रुपए जुटाए जाने की योजना है.

आजाद इंजीनियरिंग को मिली सेबी से मंजूरी

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड को भी आईपीओ लाने की बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है. हैदराबार स्थित कंपनी ने आईपीओ लाने के लिए सितंबर में सेबी के सामने दस्तावेज दाखिल किए थे. 5 दिसंबर को सेबी से उसे ऑब्‍जर्वेशन शीट मिली. कंपनी के आईपीओ में 240 करोड़ रुपए तक के फ्रेश इश्‍यू हैं. साथ ही एक प्रवर्तक तथा निवेशकों की ओर से कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. कंपनी का लक्ष्‍य इसके जरिए 740 करोड़ रुपए जुटाना है.

पार्क होटल्स और मेडी असिस्ट को भी हरी झंडी

‘द पार्क’ ब्रांड के तहत होटल चलाने वाली एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड और स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी फर्म मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज को भी आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है. दोनों कंपनियों ने अगस्त में आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे और उन्हें नियामक से 7-8 दिसंबर को ‘निष्कर्ष पत्र’ मिल गया. एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के प्रस्तावित आईपीओ में 650 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्‍यू और प्रवर्तकों तथा शेयरधारकों की ओर से 400 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है. वहीं मेडी असिस्ट का प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से 2.8 करोड़ शेयरों के ओएफएस के रूप में होगा.

Published - December 14, 2023, 04:49 IST