निवेश के लिए खुला TBO Tek का IPO, क्‍या इसमें लगाना चाहिए पैसा?

TBO टेक ने पिछले दो वर्षों में लगातार ग्रोथ दिखाई है.

निवेश के लिए खुला TBO Tek का IPO, क्‍या इसमें लगाना चाहिए पैसा?

IPO Update: ट्रैवल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म TBO Tek का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 8 मई को खुल चुका है. यह 10 मई तक खुला रहेगा. कंपनी IPO के जरिए 1,550 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. IPO से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल खरीदार और सप्लायर्स बेस बढ़ाने के लिए किया जाएगा. आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्‍तेमाल भविष्‍य के ऑर्गेनिक एक्विजीशंस को फाइनेंस करने के अलावा सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए भी किया जाएगा.

कितना है प्राइस बैंड?

TBO Tek के IPO का प्राइस बैंड 875-920 रुपये प्रति शेयर है. निवेशकों को कम से कम 16 शेयर खरीदने होंगे. आधिकारिक तौर पर IPO खुलने से पहले, TBO टेक के शेयर ग्रे मार्केट (GMP) में 520 रुपये के प्रीमियम पर बिक रहे थे. इसका मतलब हुआ कि ग्रे मार्केट के अनुसार इसके शेयर 1460 रुपये पर लिस्‍ट हो सकते हैं. IPO के डिस्ट्रिब्यूशन में बड़े संस्थागत निवेशकों के लिए 75%, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15% और रिटेल निवेशकों के लिए 10% हिस्सा रखा गया है.

पैसा लगाना कितना सही?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक TBO टेक ने पिछले दो वर्षों में लगातार ग्रोथ दिखाई है. यह देखते हुए कि तुलना के लिए कोई सीधा प्रतियोगी नहीं है इसलिए स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट 64x के हाई P/E रेश्यो के बावजूद सब्सक्राइब करने की सलाह दे रही है. कंपनी की विकास संभावनाओं और शेयरों का कारोबार शुरू होने पर प्रॉफिट होने की उम्मीद से वे IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं.

क्या काम करती है कंपनी?

TBO टेक होटल और एयरलाइंस जैसे ट्रैवल सप्लायर्स के लिए ट्रैवल एजेंसियों और टूर ऑपरेटर्स जैसे रिटेल खरीदारों के साथ व्यापार करना आसान बनाती है. कंपनी का प्लेटफ़ॉर्म सप्लायर्स और खरीदारों को जोड़ता है, जिससे वो आसानी से एक साथ काम कर सकें.

जून 2023 तक, TBO Tek के प्लेटफ़ॉर्म ने 100 से अधिक देशों में 147,000 से अधिक खरीदारों को दस लाख से ज्यादा सप्लायर्स के साथ जोड़ा था. निवेश फर्म जनरल अटलांटिक ने हाल ही में TBO Tek में छोटी हिस्सेदारी हासिल की है.

कितना बढ़ेगा कारोबार?

2023 में यात्रा और पर्यटन उद्योग में जोरदार उछाल आने की उम्मीद है, जो 2022 से 18% बढ़कर 1.9 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच जाएगा. 2027 तक, इंडस्ट्री के 8.2% की वार्षिक दर से बढ़ने का अनुमान है, जो 2.6 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच जाएगा.

कौन करता है मैनेज?

आईपीओ को एक्सिस कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया), जेफरीज इंडिया और जेएम फाइनेंशियल की तरफ से मैनेज किया जा रहा है. आईपीओ के शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होने की संभावना है.

Published - May 8, 2024, 04:46 IST