Tata Tech Share price today: टाटा टेक और गांधार ऑयल रिफाइनरी के IPO की शेयर बाजार में आज शानदार लिस्टिंग हुई है. टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर 500 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1200 रुपए के भाव पर NSE पर लिस्ट हुआ. कारोबार के पहले दिन टाटा टेक के शेयर ने 1400 का हाई बनाया. कारोबार के अंत में अपने इश्यू प्राइस से 165 फीसद से ज्यादा के उछाल के साथ 1,326 के भाव पर बंद हुआ. वहीं टाटा टेक्नोलोजीज के साथ शेयर बाजार में आगाज करने वाले गांधार ऑयल रिफाइनरी का शेयर 298 पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 169 रुपए था. दिन के कारोबार में इस शेयर ने 344 का हाई छुआ. कारोबार के अंत में अपने इश्यू प्राइस से 78 फीसद की तेजी के साथ यह शेयर 301.55 के भाव पर बंद हुआ.
टाटा टेक IPO: होल्ड या सोल्ड
अब सवाल यह है कि अगर किसी को IPO अलॉट को हो गया है तो उन्हें टाटा टेक का शेयर होल्ड करना चाहिए या बेच देना चाहिए? इस पर केजरीवाल रिसर्च एंड इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के फाउंडर अरुण केजरीवाल का कहना है कि निवेशकों को 1200 के ओपनिंग प्राइस से 5 रुपए कम यानी 1195 रुपए का स्टॉप लॉस लगाकर चलना चाहिए. केजरीवाल का कहना है कि निवेशकों को 1180 के लेवल तक इस शेयर को बेच देना चाहिए.
और मुनाफा कमाएं?
अरुण केजरीवाल का कहना है कि ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए जैसे-जैसे स्टॉक की कीमत बढ़ती जाए वैसे-वैसे निवेशक को अपना स्टॉप लॉस भी बढ़ा देना चाहिए. यानी अगर शेयर की कीमत 90 रुपए से बढ़ती है तो निवेशक को अपना स्टॉप लॉस 60 रुपए से बढ़ा देना चाहिए.
गांधार पर निवेश की राय
अब गांधार के IPO की बात करते हैं. अगर किसी को गांधार का IPO अलॉट हुआ है तो उन्हें भी अरुण केजरीवाल ने टाटा टेक के शेयर की रणनीति अपनाने के लिए ही कहा है. अरुण जी ने यह भी कहा कि कि गांधार के नेट मार्जिन्स बहुत कम हैं. अगली दो तिमाहियों में अगर इसका नेट मार्जिन नहीं सुधरता है तो निवेशकों को इस शेयर से निकल जाना चाहिए.
IPO नहीं हुआ अलॉट तो क्या करें
अगर किसी निवेशक को टाटा टेक और गांधार का IPO अलॉट नहीं हुआ है तो उन्हें क्या करना चाहिए. इस सवाल पर अरुण केजरीवाल का मानना है कि दोनों कंपनियों में कुछ इंतजार और मार्केट को ऑबजर्व करने के बाद ही पैसा लगाना चाहिए. फिलहाल जल्दबाजी करना सही नहीं रहेगा.