आज टाटा टेक और गांधार ऑयल रिफाइनरी के IPO की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर 500 रुपये के इश्यू प्राइस से 140 फीसद उछाल के साथ स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ. वहीं गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) का शेयर 169 रुपए के इश्यू प्राइस से 76 फीसद के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ.
गांधार ऑयल रिफाइनरी
गांधार का शेयर BSE पर शेयर ने इश्यू प्राइस से 74.79 फीसद चढ़कर 295.40 रुपए पर शुरुआत की. बाद में यह 103.90 फीसद बढ़कर 344.60 रुपए पर पहुंच गए. NSE पर शेयर 76.33 फीसद चढ़कर 298 रुपए पर सूचीबद्ध हुए. बाद में कंपनी के शेयर 103.57 फीसद बढ़कर 344.05 रुपए पर पहुंच गए. कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 3,011.45 करोड़ रुपए रहा.
गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत शुक्रवार को बोली लगाने के अंतिम दिन 64.07 गुना अभिदान मिला था. कंपनी के 500.69 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 160-169 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था.
टाटा टेक
टाटा टेक के IPO की BSE पर शेयर इश्यू प्राइस से 139.99 फीसद के उछाल के साथ 1,199.95 रुपये पर सूचीबद्ध हुए. वहीं NSE पर 140 फीसद की तेजी के साथ 1,200 रुपये पर इन्होंने शुरुआत की और बाद में इनकी कीमत 1400 रुपये हो गई. कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 52,939.74 करोड़ रुपये रहा.
कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 69.43 गुना अभिदान मिला था. गत बुधवार को टाटा टेक्नोलॉजीज का निर्गम खुलने के चंद मिनटों में ही इसे पूरा अभिदान मिल गया था. इसके लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था.
यह करीब दो दशकों में आईपीओ लाने वाली टाटा समूह की पहली कंपनी थी. इससे पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 2004 में आईपीओ लाई थी, जो समूह की किसी कंपनी का आखिरी आईपीओ था