अब ऑडियो-वीडियो में मिलेगी IPO से जुड़ी जानकारी, सेबी ने रखा ये प्रस्‍ताव

सेबी ने आईपीओ लाने वाली कंपनियों को इससे जुड़ी जानकारी ऑडियो-विजुअल फॉर्मेट में देने का प्रस्ताव रखा है, इससे निवेशकों को कंपनियों के ऑफर्स की प्रमुख बातों को समझने में मदद मिलेगी

अब ऑडियो-वीडियो में मिलेगी IPO से जुड़ी जानकारी, सेबी ने रखा ये प्रस्‍ताव

आईपीओ में निवेश करना अब और आसान हो जाएगा क्‍योंकि इससे जुड़ी जानकारी को समझना सरल हो जाएगा. शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया (सेबी) ने आईपीओ लाने वाली कंपनियों को इससे जुड़ी जानकारी ऑडियो-विजुअल फॉर्मेट में देने का प्रस्ताव रखा है. सेबी का मानना है कि इससे निवेशकों के लिए कंपनियों के ऑफर्स की प्रमुख बातों को समझने में मदद मिलेगी. सेबी ने इस प्रस्ताव पर हितधारकों से नौ अप्रैल तक टिप्पणियां मांगी है.

प्रस्ताव के तहत कंपनियों की ओर से जारी किए जाने वाले ये ऑडियो-विजुअल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होंगे. शुरुआती दौर में इसे दो भाषाओं में पेश किया जाएगा, बाद में इसका विस्‍तार किया जा सकता है. सार्वजनिक मुद्दों के ड्राफ्ट रेड हेरिंग (डीआरएचपी) और रेड हेरिंग (आरएचपी) प्रॉस्पेक्टस में किए गए खुलासे को ऑडियो-विजुअल (एवी) फॉरमेट में सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध कराया जाएगा. एवी की अवधि अधिकतम 8 मिनट होगी. ऑडियो-विजुअल जितनी भी अवधि का बनाया जाएगा, उसमें पब्लिक ऑफर डॉक्युमेंट के सभी सेक्शन में किए गए डिस्क्लोजर को बराबर-बराबर समय देना होगा.

ये जानकारियां होंगी शामिल

एवी में रिस्क फैक्टर, कैपिटल स्ट्रक्चर, ऑफर का उद्देश्य, कारोबार, वित्तीय जानकारियां, कानूनी मामले और कंपनी पर असर डालने वाले अन्य मुद्दे शामिल होंगे. इसके अलावा जोखिम कारक, पूंजी संरचना, प्रस्ताव की वस्तुएं, जारीकर्ता का व्यवसाय, वित्तीय जानकारी, मुकदमेबाजी और भौतिक विकास के तहत किए गए भौतिक खुलासों का भी जिक्र करना होगा. बता दें मौजूदा नियमों के अनुसार जो कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होना चाहती हैं, उनको सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (डीआरएचपी) दाखिल करना होता है. इसमें इश्यू और कंपनी से जुड़ी अहम जानकारियां होती हैं.

कब जारी होगा एवी?

सेबी के प्रस्‍ताव के अनुसार एवी में दी गई जानकारी तथ्यात्मक, बिना दोहराव वाला और गैर-प्रचारात्मक प्रकृति का होना चाहिए. एवी को आरएचपी चरण में संशोधित किया जाएगा. इसे डीआरएचपी जमा करने और दोबारा जमा करने के पांच कार्य दिवसों के भीतर प्रकाशित किया जाएगा. इसे जारीकर्ता और एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट बैंकर्स ऑफ इंडिया (एआईबीआई) के डिजिटल/सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाना है. एवी का वेब लिंक स्टॉक एक्सचेंजों, लीड मैनेजरों की वेबसाइटों पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे सार्वजनिक निर्गम से संबंधित क्यूआर कोड से एक्सेस किया जा सकेगा.

Published - March 20, 2024, 12:10 IST