Aadhaar Housing Finance IPO: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ब्लैकस्टोन के निवेश वाली आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को मंजूरी दे दी है. सेबी की वेबसाइट से यह जानकारी मिली है. ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस को 2 फरवरी को अपने ड्राफ्ट इनिशियल शेयर सेल डॉक्यूमेंट्स को फिर से भरने के बाद सेबी की मंजूरी मिल गई थी.
प्रस्तावित आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये तक के शेयरों का फ्रेश इशू और 4,000 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. ब्लैकस्टोन कंपनी में अपनी हिस्सेदारी शेयर बिक्री के जरिये कम करेगा.
पहले भी ले चुकी है मंजूरी
कंपनी ने पहले जनवरी 2021 में आईपीओ के लिए कागजात दाखिल किए थे और मई 2022 में नियामक से मंजूरी प्राप्त की थी. एक साल के बाद, मंजूरी की वैधता समाप्त हो गई. इसके बाद IPO लाने की मंजूरी के लिए नए सिरे से दस्तावेज दाखिल करने की जरूरत पड़ी.
क्या है IPO का उद्देश्य
नए इश्यू का उद्देश्य कर्ज और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करना है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल, नोमुरा, सिटी और एसबीआई कैपिटल लिस्टिंग प्लान पर कंपनी को सलाह दे रहे हैं.
आपके मन भी हैं स्टॉक्स, म्युचुअल फंड्स, इनकम टैक्स और फाइनेंशियल प्लानिंग को लेकर कोई सवाल? दिग्गज एक्सपर्ट्स से पूछें अपने सवाल, डाउनलोड करें Money9 सुपर ऐप