FirstCry के आईपीओ में रतन टाटा बेचेंगे पूरी हिस्सेदारी!

रतन टाटा ने ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solutions) में साल 2016 में 66 लाख रुपये लगाकर 0.02 फीसदी हिस्सा खरीदा था

FirstCry के आईपीओ में रतन टाटा बेचेंगे पूरी हिस्सेदारी!

दिग्गज उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड के आगामी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में अपने सभी 77,900 शेयर बेचने पर विचार कर रहे हैं. ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड फर्स्ट क्राई (FirstCry) की पेरेंटल कंपनी है. फर्स्ट क्राई बच्चों के और प्रेगनेंसी से संबंधित प्रोडक्ट बनती है.

रतन टाटा बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी!

गौरतलब है कि रतन टाटा ने ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solutions) में साल 2016 में 66 लाख रुपये लगाकर 0.02 फीसदी हिस्सा खरीदा था. रतन टाटा कंपनी के शुरुआती निवेशकों में शामिल हैं. FirstCry बच्चों के प्रोडक्ट के साथ-साथ प्रेगनेंसी से संबंधित प्रोडक्ट्स बेचती है. ई-कॉमर्स कंपनी FristCry के आने वाले आईपीओ में रतन टाटा कुल 77,900 शेयरों की बिक्री कर सकते हैं.

कंपनी ने सेबी को दिए पेपर्स

FirstCry जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है. इसके लिए इसकी पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने मार्केट रेगुलेटर के भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर जमा भी करवा दिए हैं. कंपनी द्वारा दिए गए DRHP के अनुसार, इस आईपीओ में कंपनी 1,816 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करने वाली है. इसके अलावा आईपीओ में पुराने निवेशकों और शेयरहोल्डर्स भी अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं. मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 5.44 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी.

बिक्री पेशकश में शेयर बेचने वाली कंपनियां 

बिक्री पेशकश में शेयर बेचने वालों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), टीपीजी, न्यूक्वेस्ट एशिया, एसवीएफ फ्रॉग (केमैन) लिमिटेड, एप्रीकॉट इन्वेस्टमेंट्स, वैलेंट मॉरीशस, टीआईएमएफ, थिंक इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड, श्रोडर्स कैपिटल और पीआई अपॉर्चुनिटीज शामिल हैं.

Published - December 29, 2023, 12:46 IST