उपकरण विनिर्माताओं के लिए वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी क्रॉस लिमिटेड जल्द ही बाजार में अपना आईपीओ लाने जा रही है. इसके जरिए कंपनी करीब 500 करोड़ रुपए जुटाने को लेकर पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक कागजात जमा किए हैं.
कंपनी की विवरण पुस्तिका (DRHP) के अनुसार जमशेदपुर स्थित कंपनी के आईपीओ में 250 करोड़ रुपए तक के शेयरों की ताजा पेशकश और प्रवर्तकों की ओर से 250 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है. डीआरएचपी गुरुवार को दाखिल किया गया है. बिक्री पेशकश के तहत प्रवर्तक सुधीर राय 168 करोड़ रुपए और अनीता राय 82 करोड़ रुपए तक के शेयर बेचेंगे. कंपनी आईपीओ से पहले 50 करोड़ रुपए तक के शेयरों का निजी नियोजन कर सकती है. ऐसा होने पर यदि ऐसा होता है तो इशू का आकार कम कर दिया जाएगा.