बाजार से पूंजी जुटाने वालों की लिस्ट में अब जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी भी शामिल होने वाली है. ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) बुधवार को बाजार नियामक सेबी के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए दस्तावेज जमा कर सकती है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण करती है और जल्द ही इसकी इलेक्ट्रिक पैसेंजन कार सेगमेंट में भी उतरने की योजना है. ओला इलेक्ट्रिक का IPO पिछले दो दशक में किसी ऑटो कंपनी द्वारा लाया जाने वाला निर्गम होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सॉफ्टबैंक समर्थित ओला इलेक्ट्रिक बुधवार को IPO दस्तावेज जमा करेगी. ओला इलेक्ट्रिक के IPO के लिए कोटक लीड बैंकर है, जबकि गोल्डमैन सैक्स और सिटी को भी IPO के लिए नियुक्त किया गया है.
ओला इलेक्ट्रिक के IPO का आकार 8,500 करोड़ रुपए का होगा, जिसमें ताजा शेयरों की बिक्री और मौजूदा शेयरधारकों की बिक्री पेशकश शामिल होगी. भाविश अग्रवाल के नेतृत्व वाली ओला इलेक्ट्रिक में सिंगापुर के टेमासेक और जापान के सॉफ्टबैंक ने बड़ा निवेश किया है.
इस साल अक्टूबर में, ओला इलेक्ट्रिक ने इक्विटी और डेट के जरिये 3200 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाई है. इस धनराशि का इस्तेमाल तमिलनाडु में बन रही गीगाफैक्ट्री में ईवी विनिर्माण इकाई और बैटरी इकाई की स्थापना पर किया जाएगा. इस गीगाफैक्ट्री के 2024 में शुरू होने की संभावना है.
भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक अभी एक प्रमुख खिलाड़ी है. वित्त वर्ष 2022-23 में ओला इलेक्ट्रिक का घाटा दोगुना होकर 1472 करोड़ रुपए रहा. इस दौरान कंपनी का कुल राजस्व छह गुना बढ़कर 2,782 करोड़ रुपए रहा.
पिछले महीने, ओला ने 30,000 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे हैं. कंपनी का लक्ष्य मार्च, 2024 में समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष में तीन लाख ई-स्कूटर की बिक्री करने का है. वर्तमान में ओला इलेक्ट्रिक ओला एस1एक्स, एस1 प्रो और एस1 एयर की बिक्री कर रही है.
आकार के लिहाज से ओला इलेक्ट्रिक का IPO भारत में टॉप 15 आईपीओ में शामिल होगा. दलाल स्ट्रीट पर लिस्ट होने वाली आखिरी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी थी. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी 2003 में IPO लेकर आई थी. इसके बाद से तमाम ऑटो एंसिलरी कंपनियां बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं, लेकिन कोई भी ऑटो कंपनी लिस्ट नहीं हुई है.