IPO launch : जल्‍द आएगा ओला कैब्‍स का IPO, निवेशकों के पास मौका

कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 500 मिलियन डॉलर जुटाने की है

IPO launch : जल्‍द आएगा ओला कैब्‍स का IPO, निवेशकों के पास मौका

ओला कैब्स जल्दी ही अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है. सूत्रों के मुताबिक कंपनी अगले तीन महीने में इसे लॉन्च कर सकती है. ऐसे में निवेशकों के पास पैसा कमाने का अच्‍छा मौका है. कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 500 मिलियन डॉलर जुटाने की है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्राइमरी मार्केट से फंड जुटाने की इस योजना में ओला कैब्स को 5 बिलियन डॉलर तक की वैल्यूएशन मिल सकती है. आईपीओ लॉन्‍च के लिए कंपनी अभी से तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए ओला कैब्स की पैरेंट कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजीज की कई इन्वेस्टमेंट बैंकों के साथ बातचीत चल रही है. अगले दो से तीन हफ्ते में आईपीओ के लिए लीड बैंकर के फाइनल होने की उम्‍मीद है. सूत्रों के अनुसार ओला बैंक ऑफ अमेरिका, गोल्डमैन सैश, सिटी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक जैसे बैंकों से बातचीत कर रही है.

ओला इलेक्ट्रिक का भी आ सकता है आईपीओ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओला कैब्स के आईपीओ के फाइनल होने पर कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली ओला इलेक्ट्रिक का भी आईपओ लाएगी. इसके लिए कंपनी ने पहले ही बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल कर दिया है. ओला इलेक्ट्रिक ने सेबी के पास दिसंबर 2023 में ड्राफ्ट फाइल किया था और बताया था कि उसकी योजना करीब 7,250 करोड़ रुपए का आईपीओ लाने की है.

पहले टालना पड़ा था प्‍लान

ओला कैब्‍स इससे पहले भी आईपीओ लाने का प्रयास कर चुकी है. ओला ने पहले 2021 में आईपीओ लाने वाली थी. उस समय कंपनी की योजना इसके जरिए 8,300 करोड़ रुपए जुटाने की थी. हालांकि बाद में कंपनी को यह प्‍लान रद्द करना पड़ा था.

Published - April 20, 2024, 04:55 IST