मुथूट माइक्रोफिन, फ्लेयर राइटिंग, हैप्पी फोर्जिंग्स को IPO की मंजूरी मिली

ये कंपनियां अब IPO लाने की दिशा में आगे बढ़ सकती हैं

IPO

मुथूट माइक्रोफिन, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज और हैप्पी फोर्जिंग्स को प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है. इन तीनों कंपनियों ने जुलाई और अगस्त के दौरान सेबी के पास IPO संबंधी कागजात दाखिल किए थे और उन्हें 23-27 अक्टूबर के बीच नियामक से अवलोकन पत्र मिले. बाजार नियामक ने सोमवार को यह जानकारी दी.

सेबी से अवलोकन पत्र मिलने का मतलब है कि ये कंपनियां अब IPO लाने की दिशा में आगे बढ़ सकती हैं. इन कंपनियों के शेयरों को एनएसई और बीएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है. IPO प्रस्ताव के मुताबिक, मुथूट माइक्रोफिन के निर्गम में 950 करोड़ रुपये तक की ताजा पेशकश और 400 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल होगी.

पेन बनाने वाली कंपनी फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निर्गम का आकार 745 करोड़ रुपये है, जिसमें 365 करोड़ रुपये की ताजा पेशकश और 380 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल है. वाहन कलपुर्जे बनाने वाली हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड के IPO में 500 करोड़ रुपये की ताजा पेशकश शामिल है. इसके अलावा प्रवर्तक और अन्य शेयरधारक 80.55 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश भी लाएंगे.

 
Published - October 31, 2023, 06:51 IST