जानिए मुथूट माइक्रोफिन के IPO का क्या है प्राइस बैंड

मुथूट माइक्रोफिन के प्रवर्तकों ने कहा कि कुल 960 करोड़ रुपए के निर्गम के तहत 760 करोड़ रुपए के नये शेयर जारी किये जाएंगे.

जानिए मुथूट माइक्रोफिन के IPO का क्या है प्राइस बैंड

मुथूट पप्पाचन ग्रुप की छोटी राशि के कर्ज देने वाली इकाई मुथूट माइक्रोफिन ने अपने IPO के लिए कीमत दायरा यानी प्राइस बैंड 277-291 रुपए प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का IPO आवेदन के लिए सोमवार को खुलेगा.

मुथूट माइक्रोफिन के प्रवर्तकों ने कहा कि कुल 960 करोड़ रुपए के निर्गम के तहत 760 करोड़ रुपए के नये शेयर जारी किये जाएंगे. जबकि 200 करोड़ रुपए बिक्री पेशकश के तहत रखे जाएंगे.

मुथूट पप्पाचन ग्रुप के चेयरमैन थॉमस जॉन मुथूट ने पीटीआई-भाषा से कहा कि निर्गम के बाद होल्डिंग कंपनी मुथूट फिनकॉर्प में हिस्सेदारी 59 फीसद से घटकर 50.5 फीसद हो जाएगी. जबकि प्रवर्तक परिवार के सदस्यों की हिस्सेदारी आधी होकर पांच फीसद हो जाएगी.

कंपनी ने 2011 में कामकाज शुरू किया था. IPO दस्तावेज के अनुसार, आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 18 दिसंबर को खुलेगा. कंपनी का निर्गम 20 दिसंबर को बंद होगा और एंकर (बड़े) निवेशक 15 दिसंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.

Published - December 13, 2023, 08:30 IST