2023 में आई IPO की बहार 2024 में भी जारी रहेगी. आने वाले साल में IPO के जरिए कुल 28,440 करोड़ रुपए जुटाए जा सकते हैं. 2024 के पहले कुछ महीनों में कई IPO आने वाले हैं. OLA इलेक्ट्रिक और फर्स्टक्राई जैसी बड़ी कंपनियों समेत कई IPO आगामी दिनों में बाजार में आ सकते हैं. आइये एक-एक करके इन कंपनियों के बारे में जानते हैं.
1. ओला इलेक्ट्रिक
ओला इलेक्ट्रिक, ओला की सहायक कंपनी है. 2024 में कंपनी $70 करोड़ से $80 करोड़ धन जुटाने का लक्ष्य बना रही है, जिससे इसका मूल्यांकन $7-8 अरब के बीच हो जाएगा.
सुरक्षा संबंधी मुद्दों और ग्राहक सेवा संबंधी चिंताओं जैसी बाधाओं का सामना करने के बावजूद, ओला इलेक्ट्रिक ने राजस्व में बढ़ाया है. यह वृद्धि राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म से इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में इसके तीव्र परिवर्तन को रेखांकित करती है.
2. FirstCry
दिग्गज उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड के आगामी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में अपने सभी 77,900 शेयर बेचने पर विचार कर रहे हैं. ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड फर्स्ट क्राई की पेरेंटल कंपनी है. फर्स्ट क्राई बच्चों के और प्रेगनेंसी से संबंधित प्रोडक्ट बनती है. FirstCry बच्चों के प्रोडक्ट के साथ-साथ प्रेगनेंसी से संबंधित प्रोडक्ट्स बेचती है. ई-कॉमर्स कंपनी FristCry के आने वाले आईपीओ में रतन टाटा कुल 77,900 शेयरों की बिक्री कर सकते हैं.
3. Awfis
Awfis Space Solutions एक को-वर्किंग स्पेस प्रोवाइडर है. Awfis Space Solutions के 16 भारतीय शहरों में 136 परिचालन केंद्र हैं. कंपनी IPO के जरिए नए शेयरों जारी कर मिली 52.5 करोड़ रुपये जुटाएगी.इस राशि का इस्तेमाल, पूंजीगत व्यय के लिए किया जाएगा. इस इश्यू के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
4. यूनिकॉमर्स
यूनिकॉमर्स 2024 में आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 8 करोड़ रुपये रहा. यह सालाना आधार पर 8 फीसद बढ़ा है. इस दौरान इनका राजस्व 53 फीसद बढ़कर 90 करोड़ रुपये हो गया है. यूनिकॉमर्स चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 120-150 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल कर सकती है. यूनिकॉमर्स के क्लाइंट्स में मिंत्रा और लेंसकार्ट, मामाअर्थ, शुगर, जैक एंड जोन्स, वेरो मोडा जैसी कंपनियां शामिल हैं.
5. Aakash
आकाश को 2021 में प्रमुख एडटेक फर्म बायजू द्वारा 95 करोड़ डॉलर में अधिग्रहित किया गया था. कथित तौर पर यह 2024 के मध्य तक अपनी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लॉन्च कर सकती है.
अधिग्रहण के बाद से, आकाश के राजस्व में तीन गुना वृद्धि देखी गई है. इसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 तक ₹4,000 करोड़ के राजस्व लक्ष्य और EBITDA में ₹900 करोड़ का अनुमान लगाया गया है.
6. PhonePe
भारतीय डिजिटल भुगतान क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फोनपे, 2024-2025 की समय सीमा में आईपीओ ला सकती है. वॉलमार्ट के 20 करोड़ डॉलर के निवेश से प्रेरित होकर, PhonePe वर्तमान में 2 अरब डॉलर का फंड जुटाने की प्रक्रिया में है.
7. Oyo
ओयो रूम्स की के आईपीओ में काफी देरी हो गई है क्योंकि ट्रैवल-बुकिंग प्लेटफॉर्म अपने कर्ज के पुनर्भुगतान के लिए सार्वजनिक धन को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहा है. प्रारंभिक आईपीओ फाइलिंग के बाद, कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के साथ एक गोपनीय प्री-फाइलिंग मार्ग के जरिए अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) फिर से जमा किया है. ओयो आईपीओ के जरिए 8,300 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की योजना बना रही है. पहले ये योजना 8,430 करोड़ रुपये जुटाने की थी, जिसमें 7,000 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 1,430 करोड़ रुपये बिक्री की पेशकश शामिल थी, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी वैल्यूएशन और इश्यू का साइज कम करेगी.