लिस्टिंग के दिन JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर ने किया निवेशकों को मालामाल

जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का IPO निवेश के लिए 25 सितंबर से 27 सितंबर तक के लिए खुला था.

लिस्टिंग के दिन JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर ने किया निवेशकों को मालामाल

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर की मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. बाजार लाल निशान में रहने के बावजूद कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से 20 फीसद के प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. इसका इश्यू प्राइस ₹119 प्रति शेयर था और यह NSE पर 143 रुपए प्रति शेयर पर खुला है. दिन के कारोबार के दौरान भी कंपनी के शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया. कारोबार के अंत में जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर BSE पर इश्यू प्राइस से 32.18 फीसद उछाल के साथ 157.30 रुपये पर बंद हुआ.

अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद थी
यह उम्मीद की जा रही थी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर की शानदार लिस्टिंग होगी. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 31 रुपए प्रति शेयर था. ऐसे में कुछ जानकार इसके शेयरों की लिस्टिंग 150 रुपये के करीब होने का अनुमान लगा रहे थे.

39.36 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO
पोर्ट हैंडलिंग कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का IPO निवेश के लिए 25 सितंबर से 27 सितंबर तक के लिए खुला था. इसका IPO कुल 39.36 गुना सब्सक्राइब हुआ था. IPO से कंपनी ने कुल ₹2,800 करोड़ जुटाए है. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 33,033.02 करोड़ रुपये रहा.

दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर
जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड देश की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है. वित्त वर्ष 2022-2023 की जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सात फीसदी बढ़कर 878 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 68 फीसदी बढ़कर 322 करोड़ रुपए रहा था.

13 साल बाद आया था आईपीओ
जेएसडब्ल्यू ग्रुप की किसी कंपनी का IPO 13 साल बाद आया है. इससे पहले इस ग्रुप से आईपीओ साल 2010 में जेएसडब्लू एनर्जी लिमिटेड का आया था. यह ग्रुप का तीसरा आईपीओ है. जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर में ज्यादातर हिस्सेदारी सज्जन जिंदल और उनके परिवार की है.

Published - October 3, 2023, 08:19 IST