OYO सहित 28 कंपनियों के IPO 6 महीने में होंगे लॉन्च

41 कंपनियों को शेयर बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिलने का इंतजार है.

OYO सहित 28 कंपनियों के IPO 6 महीने में होंगे लॉन्च

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल से सितंबर 2023 के दौरान रिकॉर्ड 31 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आने के बाद दूसरी छमाही में 28 कंपनियां 38,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लाने के लिए तैयार हैं. दूसरी ओर आईपीओ से 44,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए 41 कंपनियों को शेयर बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिलने का इंतजार है.

प्राइमडाटाबेस की रिपोर्ट के अनुसार IPO के माध्यम से जुटाया गया धन चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत घटकर 26,300 करोड़ रुपए रह गया. हालांकि, इस दौरान आए कुल आईपीओ की संख्या पिछले साल के 14 के मुकाबले दोगुने से ज्यादा (31) थे.

प्राइमडाटाबेस के प्रबंध निदेशक प्रणव हल्दिया के अनुसार आगामी 69 आईपीओ में से तीन नयी पीढ़ी की प्रौद्योगिकी कंपनियां हैं, जो संयुक्त रूप से 12,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं. इनमें 8,300 करोड़ रुपए का OYO का IPO प्रमुख है.

Published - October 8, 2023, 04:48 IST