इन IPO में अब भी है पैसा कमाने का मौका, निवेश 26 रुपए से शुरू

IPO in December: IPO में T+3 का नियम लागू हो चुका है यानी IPO के बंद होने के बाद तीन दिन के भीतर IPO की लिस्टिंग करनी होगी.

इन IPO में अब भी है पैसा कमाने का मौका, निवेश 26 रुपए से शुरू

IPOs list scheduled for December: नवंबर में आए कई IPO ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. टाटा टेक का IPO 120 फीसद तो फ्लेयर और इरेडा का IPO इश्यू प्राइस से 50 फीसद से ज्यादा के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. IPO का अलॉटमेंट लॉटरी आधारित होता है. ऐसे में अगर आप इन IPO से चूक गए हैं तो निराश होने की जरूरत हैं. दिसंबर में कई नई IPO आने वाले हैं जिनमें आप अपना हाथ आजमा सकते हैं.

इनमें से कई व्यवसायों को अंतिम अनुमति मिल चुकी है और इन सभी उद्यमों ने पहले ही अपने डीआरएचपी बाजार नियामक को जमा कर दिए हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में

ग्राफिसैड्स IPO
ग्राफिसैड्स का 30 नवंबर, 2023 से खुल चुका है. यह IPO 5 दिसंबर, 2023 तक खुला रहेगा. 53.41 करोड़ रुपये के कुल मूल्य के साथ, 111 रुपये की कीमत वाले IPO में 48.12 लाख शेयर शामिल हैं. 4 दिसंबर को 12:30 बजे तक यह IPO कुल 1.49 गुना भरा है. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम शून्य है. इस IPO की लिस्टिंग 8 दिसंबर, 2023 को हो सकती है.

मैरिनट्रांस इंडिया का IPO
मैरिनट्रांस इंडिया का IPO, जिसकी कीमत 10.92 करोड़ रुपये है, 30 नवंबर, 2023 से 5 दिसंबर, 2023 तक सब्क्रिप्शन के लिए खुला है. IPO का प्राइस बैंड 26 रुपये है. इसके एक लॉट में 4000 शेयर शामिल हैं. IPO से कंपनी की 10.92 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू से कंपनी को 10.92 करोड़ रुपए मिलेंगे. 4 दिसंबर को 12:30 बजे तक यह IPO 5.59 भरा है. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम ₹0 प्रति शेयर है.

शीतल यूनिवर्सल का IPO

शीतल यूनिवर्सल का IPO 4 दिसंबर से 6 दिसंबर के लिए खुलेगा. यह कंपनी अपने IPO से 23.80 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस शेयर की कीमत 70 रुपये है. IPO का न्यूनतम लॉट आकार 2,000 शेयरों का है. IPO में T+3 का नियम लागू हो चुका है यानी IPO के बंद होने के बाद तीन दिन के भीतर IPO की लिस्टिंग करनी होगी. 4 दिसंबर को 12:30 बजे तक यह IPO 2 गुना भरा है. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम शून्य है. इस तरह से इस IPO की लिस्टिंग 11 दिसंबर, 2023 को हो सकती है.

नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजी IPO

नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजी 56.96 लाख शेयरों के लिए 10.25 करोड़ रुपये का IPO पेश कर रही है. इस IPO को 4 दिसंबर, 2023 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. 16-18 रुपये की कीमत के इस IPO का न्यूनतम लॉट आकार 8,000 शेयरों का हैं. 4 दिसंबर को 12:30 बजे तक यह IPO कुल 216.7 गुना भरा है. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमिय 11 रुपए प्रति शेयर है.

Published - December 4, 2023, 12:56 IST