2024 में जारी रहेगी IPO की बहार

IPO in 2024: इस साल IPO का आकार पिछले साल के मुकाबले दोगुने से अधिक होकर ₹2,000 करोड़ तक जा सकता है.

2024 में जारी रहेगी IPO की बहार

IPO pic: freepik

IPO pic: freepik

IPO in 2024: 2024 में IPO की बाहर जारी रहेगी. कंपनियां IPO के जरिए 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने की उम्मीद कर रही हैं. यह 2023 में जुटाए गए 49,434 करोड़ रुपए से दोगुना है. इस साल IPO का औसत आकार भी बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. इस साल IPO का आकार पिछले साल के मुकाबले दोगुने से अधिक होकर ₹2,000 करोड़ तक जा सकता है.

28 कंपनियों को मिलेगी मंजूरी

अब तक 28 कंपनियों को सेबी से IPO के लिए मंजूरी मिल गई है. यह कंपनियां ₹30,000 करोड़ से अधिक जुटाने की योजना बना रही है. प्राइमडेटाबेस.कॉम के अनुसार, अन्य 36 कंपनियों ने SEBI को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया है. इन प्रॉस्पेक्टस में 50,000 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने की योजना की रूपरेखा दी गई है.

ओला इलेक्ट्रिक का IPO(OLA Electric IPO)

इनमें ओला इलेक्ट्रिक भी शामिल है, जिसने पिछले महीने अपना DRHP दाखिल किया था. प्रॉस्पेक्टस मे दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ₹8,300 करोड़ के इश्यू में ₹5,500 करोड़ फ्रेश इश्यू और 95.2 मिलियन शेयरों के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) घटक शामिल होंगे.

स्विगी IPO (Swiggy IPO)

स्विगी ने हाल ही में अपने 1 अरब डॉलर के IPO के लिए बैंकरों का चयन किया है. बैंकर्स के मुताबिक, शेयर बिक्री इस साल के अंत में होने की संभावना है. “इश्यू का औसत आकार 2023 में औसतन 10 करोड़ डॉलर से बढ़कर 2024 में 25 करोड़ डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है. 2023 में IPO का औसत आकार ₹850 करोड़ था, जबकि 2022 में ₹1,500 करोड़ और 2021 में ₹1,900 करोड़ था.

BYJU’s IPO
ऑनलाइन शिक्षा स्टार्टअप बायजू के स्वामित्व वाली आकाश एजुकेशनल सर्विसेज भी $1 अरब के IPO की तैयारी कर रहा है. ओयो की पेरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज़, कथित तौर पर एक साल से अधिक की देरी के बाद लगभग 1 अरब डॉलर जुटाने की कोशिश कर रही है.

2024 में आएंगे यह IPO (IPO in 2024)

डिजिटल भुगतान प्रमुख पेयू द्वारा इस साल लगभग ₹5,000 करोड़ जुटाने की उम्मीद है, जबकि नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) और ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस ₹4,000 करोड़ से ज्यादा के इश्यू साइज के साथ प्राथमिक बाजार में आ सकती है.

IPO को लेकर बाजार पॉजिटिव

बैंकरों ने कहा कि बढ़ते शेयर बाजार और IPO के लिए निवेशकों की मजबूत भूख अधिक कंपनियों को जनता को शेयर पेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. 2023 में, लगभग 57 कंपनियों ने IPO के माध्यम से ₹49,434 करोड़ जुटाए, जबकि 2021 में 63 कंपनियों द्वारा जुटाए गए ₹1.19 लाख करोड़ का रिकॉर्ड है. 2022 में, इंडिया इंक ने 40 सार्वजनिक इश्यू के माध्यम से ₹59,301 करोड़ जुटाए. उन्होंने कहा, “IPO बाजारों में एक पॉजिटिव सेंटिमेंट बना हुआ है, जहां कंपनियों के पीयर्स में की तुलना में इश्यू की कीमत प्रीमियम पर रखी जा रही है और अभी भी पर्याप्त ओवरसब्सक्रिप्शन देखा जा रहा है.

Published - January 3, 2024, 02:22 IST