IREDA के IPO से मालामाल हुए निवेशक, पहले दिन मिला 56% रिटर्न

दोनों एक्‍सचेंज पर बाद में कंपनी का शेयर 74 फीसद बढ़कर 55.70 रुपए पर पहुंच गया.

IREDA के IPO से मालामाल हुए निवेशक, पहले दिन मिला 56% रिटर्न

IREDA IPO Listing gain: भारत सरकार की मिनीरत्‍न कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के IPO में पैसा लगाने वालों की लॉटरी लगी है. IREDA के शेयर अपने इश्‍यू प्राइस 32 रुपए के मुकाबले 56 फीसद अधिक प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए. BSE और NSE दोनों एक्‍सचेंज पर IREDA के शेयर अपने इश्‍यू प्राइस से 56.25 फीसद अधिक कीमत 50 रुपए पर लिस्‍ट हुए. दोनों एक्‍सचेंज पर बाद में कंपनी का शेयर 74 फीसद बढ़कर 55.70 रुपए पर पहुंच गया.

सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी का कुल बाजार मूल्‍याकंन 14,460.17 करोड़ रुपए हो गया. इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड के आईपीओ को बोली के आखिरी दिन 38.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. संस्थागत निवेशकों ने इसे 104.57 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 24.16 गुना और खुदरा निवेशकों ने 7.73 गुना सब्सक्राइब किया था. वहीं कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा 9.8 गुना भरा था.

IPO के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल IREDA की कैपिटल को बढ़ाने के लिए किया जाएगा ताकि इसकी भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके और आगे कर्ज दिया जा सके.

आईपीओ के तहत 40,31,64,706 नए इक्विटी शेयर जारी किए गए थे और 26,87,76,471 शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचा गया था. पिछले साल मई में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के बाद यह किसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का पहला आईपीओ था. इरेडा एक मिनी रत्न सरकारी कंपनी है, जिसका नियंत्रण नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के पास है.

Published - November 29, 2023, 01:43 IST