Swiggy के IPO में निवेशक प्रोसस को मिल सकता है प्रमोटर का टैग

स्विगी (Swiggy) का आईपीओ इसी साल लॉन्च होने का अनुमान है और IPO का आकार करीब 1 अरब डॉलर का होगा.

Swiggy के IPO में निवेशक प्रोसस को मिल सकता है प्रमोटर का टैग

Swiggy

Swiggy

Swiggy IPO: फूड एग्रीगेटर कंपनी Swiggy के IPO में उसके दिग्गज निवेशक प्रोसस को प्रमोटर का टैग मिल सकता है. स्विगी में प्रोसस (Prosus) की हिस्सेदारी 33 फीसद है और वह इसे घटाकर 26 फीसद करने पर विचार कर रहा है जिसके लिए वह कुछ खरीदारों से बातचीत भी कर रहा है. हालांकि हिस्सेदारी घटाने के लिए कंपनी की संभावित निवेशकों से बातचीत सफल नहीं रही है. स्विगी का आईपीओ इसी साल लॉन्च होने का अनुमान है और IPO का आकार करीब 1 अरब डॉलर का होगा.

भारतीय नियमों के तहत 26 फीसद या उससे अधिक हिस्सेदारी रखने वाले शेयरधारक को प्रमोटर माना जाता है. स्विगी के आईपीओ में मौजूदा निवेशकों द्वारा 600 मिलियन डॉलर का ऑफर फॉर सेल (OFS) होने की उम्मीद है. बेंगलुरु स्थित कंपनी स्विगी आने वाले महीनों में ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्विगी और प्रोसस ने इस मामले पर फिलहाल टिप्पणी करने से इनकार किया है.

अमेरिकी असेट मैनेजर इनवेस्को ने अक्टूबर 2023 में भारतीय फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म का वैल्युएशन 7.85 अरब डॉलर से बढ़ाकर 8.3 अरब डॉलर कर दिया था. इनवेस्को की ओर से स्विगी के वैल्युएशन में लगातार दूसरी बार बढ़ोतरी की गई थी. स्विगी में इनवेस्को की दो फीसद हिस्सेदारी है और अक्टूबर 2023 तक शेयरों का वैल्युएशन 147.6 मिलियन डॉलर आंका गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्विगी जुलाई और सितंबर के बीच में लिस्टिंग की योजना बना रही है. पिछले साल मई में कंपनी ने ऐलान किया था कि कंपनी के लॉन्च होने के बाद यानी करीब 9 साल बाद उसका फूड डिलीवरी बिजनेस मुनाफे में आया था. हालांकि उसका किराने से जुड़ी सेवा को घाटा उठाना पड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 की पहली छमाही में स्विगी के पास करीब 46 फीसद मार्केट शेयर था और बाकी का हिस्सा उसके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी जोमैटो के पास था. जोमैटो ने जुलाई 2021 में 72-76 रुपये के इश्यू प्राइस पर अपना आईपीओ लॉन्च किया था. शेयर की फेसवैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर थी. जोमैटो के आईपीओ को निवेशकों को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला था.

Published - January 23, 2024, 06:58 IST