INOX India IPO: लिस्टिंग गेन या लम्बी अवधि, कहां मिलेगा ज्यादा मुनाफा

INOX India IPO GMP: ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 445 रुपए प्रति शेयर है.

INOX India IPO: लिस्टिंग गेन या लम्बी अवधि, कहां मिलेगा ज्यादा मुनाफा

INOX India IPO Review: क्रायोजेनिक टैंक बनाने वाली सबसे बड़ी घरेलू कंपनी आईनॉक्स सीवीए का आईपीओ 14 दिसंबर से खुल चुका है. निवेशकों के लिए यह IPO 18 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड ₹627 – ₹660 प्रति शेयर रखा गया है. IPO से इस कंपनी की ₹1,459.32 करोड़ जुटाने की योजना है. ऑफर फॉर सेल के जरिए मौजूदा निवेशकों को ₹1,459.32 करोड़ मिलेंगे. खुलने के पहले दिन ही यह IPO पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुका है.

ग्रे मार्केट में भी इस IPO को लेकर सकारात्मक है. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 445 रुपए प्रति शेयर है. ग्रे मार्केट में अच्छे रिस्पॉन्स की वजह से उम्मीद की जा रही है कि इस शेयर में टाटा टेक जैसा रिटर्न देखने को मिल सकता है. ज्यादातर एक्सपर्ट्स इस IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि निवेशकों के सामने में यह सवाल उठ सकता है कि INOX इंडिया के IPO में लिस्टिंग गेन के लिए निवेश करें या फिर लम्बी अवधि के लिए. आइये जानते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स.

INOX India पर क्या है ब्रोकर्स की राय

स्टॉकबॉक्स, स्वास्तिका इन्वेस्टमेंट और आनंद राठी रिसर्च फर्म ने INOX को सब्सक्राइब करने की राय दी है. स्टॉकबॉक्स और आनंद राठी रिसर्च का मानना है इस IPO को लम्बी अवधि के लिए सब्सक्राइब करना चाहिए.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मनी9 के खास शो “वाह..क्या IPO है..”में केजरीवाल रिसर्च एंड इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के फाउंडर अरुण केजरीवाल ने भी इस IPO में लम्बी अवधि के लिए निवेश करने की सलाह दी है. उन्होंने इस स्टॉक में लिस्टिंग गेन लेकर निकलने की मनाही की है. उनका मानना है कि इस स्टॉक में लम्बी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए.

चूक गए तो क्या करें?
अब सवाल उठता है कि अगर आपको IPO अलॉट नहीं हुआ तो फिर क्या करें. अरुण केजरीवाल का कहना है कि अगर आपको 50 फीसद से कम प्रीमियम पर इन्ट्राडे में शेयर मिलता है तो छोटी खरीदारी कर इस शेयर में निवेश किया जा सकता है. हालांकि छोटी खरीदारी भी निवेशकों को मध्यम से लम्बी अवधि के लिए करना चाहिए. केजरीवाल का कहना है कि ट्रेडिंग के लिए इस शेयर में एंट्री करने की जरूरत नहीं है.

Published - December 14, 2023, 06:43 IST