Hyundai India IPO: आ रहा है भारत का सबसे बड़ा IPO, टूट जाएगा एलआईसी का रिकॉर्ड

कंपनी भारतीय बाजार में चल रहे आईपीओ की धूम का फायदा उठाना चाह रही है.

Hyundai India IPO: आ रहा है भारत का सबसे बड़ा IPO, टूट जाएगा एलआईसी का रिकॉर्ड

भारतीय शेयर बाजार में एक नया आईपीओ आ रहा है जिसका इंतजार सभी को है. यह आईपीओ एलआईसी के सबसे बड़े आईपीओ के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है. दिग्गज वाहन कंपनी हुंडई अपनी भारतीय इकाई का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. हुंडई इंडिया का आईपीओ 27,390 करोड़ रुपये से 46,480 करोड़ रुपये तक का हो सकता है. यानी ये अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है.

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरियाई वाहन कंपनी हुंडई इस साल दिवाली के आस-पास अपनी भारतीय इकाई को घरेलू शेयर बाजार में लिस्ट करा सकती है. हुंडई इंडिया का प्रस्तावित आईपीओ 3.3 बिलियन डॉलर यानी 27,390 करोड़ रुपये से 5.6 बिलियन यानी 46,480 करोड़ रुपये का हो सकता है. कंपनी भारतीय बाजार में चल रहे आईपीओ की धूम का फायदा उठाना चाह रही है. इस आईपीओ का साइज 27 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है. अगर ऐसा होता है हुंडई इंडिया का प्रस्तावित आईपीओ भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा.

LIC आईपीओ का रिकॉर्ड

भारतीये शेयर बाजार के इतिहास में अब तक सबसे बड़े आईपीओ का रिकॉर्ड सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के नाम है. एलआईसी ने लंबे इंतजार के बाद मई 2022 में अपना आईपीओ पेश किया था. इसके आईपीओ का साइज करीब 21 हजार करोड़ रुपये था. गौरतलब है कि उस समय एलआईसी के आईपीओ ने फिलहाल विवादों में घिरी और दम तोड़ रही पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का रिकॉर्ड तोड़ा था. एलआईसी से पहले साल 2021 में पेटीएम ने बाजार में 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था.

कंपनी की कितनी है वैल्यू

रिपोर्ट के अनुसार, आईपीओ की तैयारी में कंपनी बैंकर्स के साथ डिस्कस कर रही है. हुंडई इंडिया की वैल्यू 22 बिलियन डॉलर से 28 बिलियन डॉलर तक आंकी गई है.इस आईपीओ के जरिये हुंडई अपनी 15 से 20 फीसद हिस्सेदारी को बेचना चाह रही है. अगर कंपनी अपनी 15 फीसद हिस्सेदारी बेचती है तो इस आईपीओ का साइज 27 हजार करोड़ रुपये के पार निकल जाएगा. गौरतलब है कि भारत में बिक्री के हिसाब से मारुती सुजुकी के बाद दूसरे नंबर पर है.

Published - February 5, 2024, 03:37 IST