DOMS IPO vs India Shelter Finance: कहां मिलेगा ज्यादा मुनाफा

DOMS IPO vs India Shelter Finance IPO Listing gain: बाजार DOMS IPO और इंडिया शेल्टर फाइनेंस के IPO को लेकर सकारात्मक है.

DOMS IPO vs India Shelter Finance: कहां मिलेगा ज्यादा मुनाफा

DOMS IPO vs India Shelter Finance IPO Review: पेंसिल एवं स्टेशनरी का सामान बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज के IPO में दांव लगाने का आज आखिरी दिन है. बाजार इस IPO को लेकर सकारात्मक है. इश्यू के दूसरे दिन गुरुवार को 15.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. वहीं किफायती आवास वित्त कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन के IPO को भी 15 दिसंबर तक ही निवेश किया जा सकता है. दूसरे दिन इस IPO को 4.34 गुना अभिदान मिला था. 15 दिसंबर को 12:30 बजे तक यह IPO कुल 8.1 गुना भरा था.

DOMS IPO
DOMS IPO का प्राइस बैंड ₹750 – ₹790 प्रति शेयर. IPO से कंपनी की ₹1,200 करोड़ जुटाने की योजना है. इसमें फ्रेश इश्यू से कंपनी को ₹350 करोड़ मिलेंगे और OFS के जरिए मौजूदा निवेशकों को ₹850 करोड़ मिलेंगे. 15 दिसंबर को 12:30 बजे तक यह IPO कुल 24.21 गुना भरा है. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 531 रुपए प्रति शेयर है.

India Shelter Finance
इंडिया शेल्टर फाइनेंस का प्राइस बैंड ₹469 – ₹493 प्रति शेयर है. IPO से कंपनी की ₹1,200 करोड़ जुटाने की योजना है. इसमें फ्रेश इश्यू से कंपनी को ₹800 करोड़ मिलेंगे. वहीं OFS के जरिए मौजूदा निवेशकों को ₹400 करोड़ मिलेंगे. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 155 रुपए प्रति शेयर है.

DOMS IPO पर ब्रोकर्स की राय
SBICap सिक्योरिटीज, रिलायंस सिक्योरिटीज, KR चोकसी रिसर्च जैसी ब्रोकरेज फर्म ने DOMS IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. वहीं जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज ब्रोकरेज फर्म ने इस IPO को लम्बी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.

DOMS IPO पर एक्सपर्ट की राय

हमारे खास शो “वाह…क्या IPO है” में केजरीवाल रिसर्च एंड इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के फाउंडर अरुण केजरीवाल ने इस IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. उनका मानना है कि शेयर को लम्बी अवधि के लिए सब्सक्राइब करना चाहिए. उनके मुताबिक इस शेयर से लिस्टिंग गेन कमाने के बाद नहीं निकलना चाहिए.

इंडिया शेल्टर फाइनेंस पर एक्सपर्ट की राय
अरुण केजरीवाल ने इंडिया शेल्टर फाइनेंस के IPO को भी सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. हालांकि उन्होंने इस IPO से लिस्टिंग गेन के बाद निकलने की सलाह दी है.

DOMS VS India Shelter: कौन सा बेहतर?

अरुण केजरीवाल ने दोनों IPO में निवेश करने की सलाह दी है. लेकिन अगर किसी के पास सीमित बजट है तो केजरीवाल के मुताबिक निवेशक को इंडिया शेल्टर के मुकाबले DOMS IPO को वरियता देनी चाहिए. यानी इंडिया शेल्टर के मुकाबले निवेशक को पहले DOMS IPO में पैसा लगाना चाहिए.

बता दें कि IPO खुलने के पहले डोम्स इंडस्ट्रीज अपने एंकर निवेशकों से 538 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. वहीं इंडिया शेल्टर फाइनेंस ने IPO खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 360 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

Published - December 15, 2023, 01:39 IST