पहले दिन कितना सब्सक्राइब हुआ DOMS इंडस्ट्रीज का IPO

Doms IPO: निर्गम के तहत 350 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे.

पहले दिन कितना सब्सक्राइब हुआ DOMS इंडस्ट्रीज का IPO

पेंसिल एवं स्टेशनरी का सामान बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को निर्गम के पहले दिन बुधवार को 5.71 गुना अभिदान मिला.

एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, डोम्स इंडस्ट्रीज की तरफ से निर्गम के तहत की गई 88,37,407 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 5,04,55,458 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं. इस तरह निर्गम के पहले ही दिन IPO को 5.71 गुना अभिदान मिल गया.

खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 19.13 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशक खंड को 7.95 गुना अभिदान मिला. पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड में सिर्फ छह प्रतिशत बोलियां ही आई हैं.

निर्गम के तहत 350 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा 850 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश भी की गई है.

निर्गम के लिए 750-790 रुपये का मूल्य दायरा तय किया गया है. ऊपरी दायरे पर सूचीबद्ध होने से इस निर्गम के जरिये 1,200 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं.

IPO खुलने के पहले कंपनी ने अपने एंकर निवेशकों से 538 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

Published - December 13, 2023, 08:37 IST