Cello World IPO price band: घरेलू सामान एवं स्टेशनरी विनिर्माता सेलो वर्ल्ड लिमिटेड ने अपने 1,900 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 617-648 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. शेयर बाजार से जुड़े सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
सेलो वर्ल्ड का आईपीओ 30 अक्टूबर को खुलेगा और एक नवंबर को बंद होगा. वहीं निर्गम खुलने के पहले 27 अक्टूबर को बड़े निवेशक (एंकर) शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. यह निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित होगा और इसमें प्रमोटर्स एवं मौजूदा शेयरधारकों के पास मौजूद शेयरों की बिक्री की जाएगी. इसमें किसी तरह के नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे.
निर्गम में कंपनी ने अपने पात्र कर्मचारियों के लिए 10 करोड़ रुपए तक के शेयरों को आरक्षित रखने की बात कही है. सेलो वर्ल्ड ने पहले 1,750 करोड़ रुपए का निर्गम लाने का प्रस्ताव रखा था लेकिन बाद में इसका आकार बढ़ाकर 1,900 करोड़ रुपए कर दिया गया. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों में सूचीबद्ध किए जाएंगे.
घरेलू इस्तेमाल वाले साजोसामान और स्टेशनरी उत्पादों की बिक्री करने वाली कंपनी के देशभर में पांच अलग स्थानों पर 13 विनिर्माण संयंत्र मौजूद हैं. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 30 फीसद बढ़कर 285 करोड़ रुपए रहा था.