30 जनवरी को खुलेगा BLS ई-सर्विसेज का IPO, सस्‍ते में बोली लगाने का मौका

कंपनी ने कहा कि यह निर्गम आवेदन के लिए 30 जनवरी को खुलेगा और एक फरवरी, 2024 को बंद होगा

30 जनवरी को खुलेगा BLS ई-सर्विसेज का IPO, सस्‍ते में बोली लगाने का मौका

टेक्‍नोलॉजी आधारित सेवा प्रदान करने वाली बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड ने अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए कीमत दायरा 129-135 रुपए प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ के लिए खुदरा निवेशक 30 जनवरी से बोली लगा सकेंगे.

कंपनी ने कहा कि यह निर्गम आवेदन के लिए 30 जनवरी को खुलेगा और एक फरवरी, 2024 को बंद होगा. कंपनी आईपीओ के तहत 2.3 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश कर रही है. इसमें आईपीओ से पहले आवंटित होने वाला शेयर शामिल नहीं है. बड़े (एंकर) निवेशक 29 जनवरी को बोली लगा सकेंगे.

कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाई गई राशि का उपयोग नई क्षमताओं को विकसित करने और अपने मौजूदा मंचों को मजबूत करने के लिए प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने में करेगी. इसके अलावा बीएलएस स्टोर स्थापित तथा अधिग्रहण कर विस्तार करेगी और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए भी राशि का उपयोग करेगी.

आईपीओ लाने में जुटी स्विगी करेगी छंटनी

ऑनलाइन फूड डिलीवरी मंच स्विगी अपनी आईपीओ की तैयारी के तहत संभवत: विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 400 नौकरियों में कटौती करने की तैयारी कर रही है. सूत्रों ने कहा कि चूंकि कंपनी संरचना को सरल बनाने और परिचालन दक्षता लाने के लिए काम कर रही है. इसीलिए लगभग 350 से 400 नौकरियों में कटौती की आशंका है.
नौकरियों में यह कटौती प्रौद्योगिकी, कॉल सेंटर और कॉरपॉरेट भूमिकाओं में काम कर रहे कर्मचारियों की होगी. आने वाले दिनों में नौकरी में कटौती धीरे-धीरे शुरू होने की आशंका है. स्विगी ने संपर्क करने पर इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब स्विगी अपने आईपीओ की तैयारी कर रही है. मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि स्विगी कार्य प्रक्रियाओं को सरल बनाने और परिचालन दक्षता बढ़ाने पर काम कर रही है. वर्तमान में स्विगी के कर्मचारियों की संख्या लगभग 6,000 है.

Published - January 27, 2024, 01:09 IST