22 मई को आएगा Awfis Space Solutions का IPO, निवेशकों के लिए बेहतरीन मौका

कंपनी ने शेयरों के लिए प्राइस बैंड भी तय कर लिया है. प्रति शेयर की कीमत 364-383 रुपए रखी गई है

22 मई को आएगा Awfis Space Solutions का IPO, निवेशकों के लिए बेहतरीन मौका

IPO Launch : कोवर्किंग स्पेस कंपनी Awfis Space Solutions का आईपीओ 22 मई को लॉन्‍च होने वाला है, ऐसे में निवेशकों के पास बेहतरीन मौका है. एंकर निवेशकों के लिए यह IPO 21 मई को खुलेगा, जो 27 मई तक खुला रहेगा. शेयरों की BSE और NSE पर लिस्टिंग 30 मई को होगी. कंपनी ने शेयरों के लिए प्राइस बैंक भी तय कर लिया है. प्रति शेयर की कीमत 364-383 रुपए रखी गई है.

कंपनी आईपीओ के जरिए करीब 598.93 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है. कंपनी ने बोली लगाने के लिए 39 शेयरों का लॉट रखा है. IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का होगा, जबकि 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रति​शत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए है. इसके अलावा कंपनी ने 2 करोड़ रुपए तक के शेयर अपने कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे हैं.

कितने नए शेयर होंगे जारी?

Awfis Space Solutions के IPO में कंपनी 128 करोड़ रुपए के 33 लाख नए शेयर जारी करेगी, जबकि 470.93 करोड़ रुपए के 1.23 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा. कंपनी के प्रमोटर अमित रमानी की इसमें फुली डायल्यूटेड बेसिस पर 18.19 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वहीं कैपिटल फर्म Peak XV Partners Investments की 22.86 प्रतिशत, Bisque की 23.47 प्रतिशत, QRG Investments and Holdings की 9.58 प्रतिशत, VBAP Holdings की 9.35 प्रतिशत और दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचोलिया की 5.01 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग है.

क्‍या करती है कंपनी?

Awfis Space Solutions, स्टार्टअप्स, एसएमई और बड़ी कंपनियों समेत विभिन्न संस्‍थाओं के लिए व्‍यक्तिगत तौर पर डेस्क जरूरतों और कस्टमाइज्ड ऑफिसेज को ध्‍यान में रखते हुए वर्कस्पेस मुहैया कराती है. कंपनी की शुरुआत दिसंबर 2014 में हुई थी. अप्रैल-दिसंबर 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 633.69 करोड़ रुपए रहा, जबकि शुद्ध मुनाफा 18.94 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था.

Published - May 16, 2024, 03:59 IST