Micro-SIP: कई निवेशकों में ऐसी गलतफ़हमी होती है कि, म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए बहुत सारे पैसें चाहिए और यह केवल धनिक लोगों के लिए है. उनकी यह धारणा बिलकुल गलत है, क्योंकि आप सिर्फ 100 रुपये हर महीने निवेश करके भी म्यूचुअल फंड में निवेश का फायदा ले सकते है. म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट मानते हैं कि, 100 रुपये जितने कम निवेश का विकल्प प्रदान कर रही कंपनियों का यह प्रयास छोटे निवेशकों को म्यूचुअल फंड की ओर खींचने का है. अगर निवेशक का विश्वास बढ़े तो वह बाद में अपना मासिक निवेश बढ़ा सकता है. इतनी छोटी राशि के कारण दैनिक वेतन भोगी भी इक्विटी बाजारों में भाग ले सकता है.
क्या है माइक्रो-SIP
सिस्टैमेटिकल इंवेस्टमेंट प्लान यानि SIP के ज़रिए आप एक निश्चित समय में तय की गई राशि निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश सिस्टेमेटिकली यानि अनुशासन के साथ नियमित तरीके से होता है, इसलिए इसे SIP कहते हैं. आप हर महीने अपनी निवेश-क्षमता के अनुसार इन्वेस्ट कर सकते हैं. SIP का निवेश अगर सिर्फ 100 रुपये से शुरू किया जाए तो माइक्रो-SIP कहलाता है. म्यूचुअल फंड कंपनियां 100 रुपये की SIP के जरिए म्यूचुअल फंड योजनाओं को ग्रामीण भारत तक पहुंचाना चाहती है.
बिना पैन कार्ड कर सकते है निवेश
माइक्रो-SIP में निवेश करने वालों के लिए KYC नियमों को आसान किया गया है. अब बिना PAN के भी इन्वेस्टर्स इसमें निवेश कर सकते हैं. आपको केवल दो शर्तों का पालन करना है- साल में कोई 50,000 रुपये से ज्यादा का निवेश नहीं कर रहा हो और नाम-पते के साथ पहचान पत्र देना होगा.
विभिन्न माइक्रो-SIP प्लान्स
SIP के जरिए नियमित रूप से कुछ समय में निवेश करने से प्रति यूनिट औसत लागत कम होती है, इसलिए आपको रुपी कॉस्ट एवरेज का लाभ मिलता है. हमने पिछले तीन सालों में अच्छा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड प्लान्स की लिस्ट तैयार की है. यह ऐसे प्लान है जो निवेशक को केवल 100 रूपये की SIP की सुविधा प्रदान करते है.
लार्ज-कैप केटेगरी
– Invesco इंडिया लार्ज-कैप फंड
– ICICI प्रुडेंशियल ब्लुचीप फंड
– Aditya Birla Sun life फ्रंटलाइन इक्विटी फंड
मिड-कैप केटेगरी
– Nippon इंडिया ग्रोथ फंड
– Sundaram मिड-कैप फंड
– ICICI प्रुडेंशियल मिड-कैप फंड
स्मोल-कैप केटेगरी
– Nippon इंडिया स्मोल-कैप फंड
– ICICI प्रुडेंशियल स्मोल-कैप फंड
– Sundaram स्मोल-कैप फंड
लिक्विड फंड केटेगरी
– Nippon इंडिया लिक्विड फंड
– PGIM इंडिया इंस्टा कैश फंड
– ICICI प्रुडेंशियल लिक्विड फंड
कॉरपोरेट बॉन्ड फंड केटेगरी
– Aditya Birla Sun Life कॉरपोरेट बॉन्ड फंड
– Nippon इंडिया कॉरपोरेट बॉन्ड फंड
– Invesco इंडिया कॉरपोरेट बॉन्ड फंड
क्या है नियम
अगर आपके माइक्रो-SIP के डॉक्युमेंट्स गलत हैं तो आपको डिफिशिएंसी मेमो मिलेगा और आपकी एप्लीकेशन रद्द हो जाएगी. माइक्रो-SIP में एकमुश्त निवेश की छूट नहीं है. एक वित्तीय वर्ष में 50,000 रूपये से ज्यादा निवेश नहीं किया जा सकता है. अगर आप इससे कम निवेश करे तो भी एकमुश्त निवेश नहीं कर सकते है.