imgae: Unsplash, भारत के म्यूचुअल फंड्स एसोसिएशन के जुलाई में जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक B30 (30 से अलग) जैसी जगहों से 70% निवेश Equity योजनाओं में लगाते हैं.
अगर आप एक ऐसी स्कीम की तलाश में हैं जहां से मोटा मुनाफा कमाया जा सके तो आपके लिए खुशखबरी है. IDFC म्यूचुअल फंड ने अपना पहला इंटरनेशनल यूएस इक्विटी (US Equity) फंड ऑफ फंड्स लॉन्च कर दिया है. इस स्कीम में आप सिर्फ 5 हजार रुपये लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं अगर आप अपने निवेश पोर्टफोलियो के ग्लोबल डायवर्सिफिकेशन की तलाश में हैं, तो भी IDFC म्यूचुअल फंड ऑफ फंड्स विशेष रूप से अमेरिकी बाजार में निवेश करने के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आपको बता दें कि फरवरी 2021 के बाद से, कई म्यूचुअल फंड हाउस द्वारा फंड ऑफ फंड्स श्रेणी की 7 योजनाएं शुरू की गई हैं.
फंड ऑफ फंड्स की यहां देखें लिस्ट
जानिए कैसे काम करता है फंड ऑफ फंड्स
हाल ही में IDFC म्यूचुअल फंड ने IDFC US Equity फंड ऑफ फंड्स नामक अपने पहले अंतरराष्ट्रीय फंड की शुरुआत की है. फंड ऑफ फंड्स (Fund of Funds) एक म्यूचुअल फंड है जो अन्य म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करता है. जैसे एक म्यूच्यूअल फंड स्टॉक्स और बॉन्ड्स में निवेश करता है उसी प्रकार यह म्यूचुअल फंड योजना आपके निवेश के उद्देश्य के आधार पर डेट और इक्विटी दोनों में निवेश कर सकती है.
निवेशकों के लिए हो सकता है अच्छा विकल्प
मौजूदा वक्त के हिसाब से US Equity निवेशकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसका भारतीय इक्विटी से कम संबंध है. जो निवेशकों को डायवर्सिफिकेशन और यूएसडी के लिए कम जोखिम की अनुमति देता है. जो निवेशक कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न चाहते है यह उनके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
कम से कम इतने रुपयों का करना होगा निवेश
IDFC US Equity Fund of Fund एक ओपन एंडेड फंड है. अगर आपको इस स्कीम का लाभ उठाना है तो कम से कम 5 हजार रुपये का निवेश करना होगा. इसके अलावा अगर आप SIP करना चाहते हैं तो यह कम से कम एक हजार रुपये मंथली होगी. निवेश करने के बाद 1 साल के अंदर किए गए रिडेम्पशन के लिए 1 फीसदी का एक्जिट लोड देना होगा. इस फंड का प्रबंधन फंड मैनेजर विराज कुलकर्णी और हर्षल जोशी करेंगे.
जानें कब से स्टार्ट हो रही है सब्सक्रिप्शन लेने की प्रक्रिया
न्यू फंड ऑफर सब्सक्रिप्शन निवेशकों के लिए गुरुवार, 29 जुलाई, 2021 से खुल चुका है और गुरुवार, 12 अगस्त, 2021 को बंद हो जाएगा.
लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने वालों के लिए है फायदेमंद
IDFC की यह स्कीम उन निवेशकों के लिए फायदेमंद है जो लंबी अवधि का निवेश करना चाहते है साथ ही जिन निवेशकों का उद्देश्य विदेशी शेयरों में पैसे लगा कर अपने पोर्टफोलिओ को डाइवर्सिफाइड करना है, क्यूंकि यह फंड मुख्य तौर पर ओवरसीज़ फंड में निवेश करता है. ऐसे में विदेशी स्टॉक्स में ग्रोथ का फायदा मिल सकता है. IDFC म्यूचुअल फंड की टॉप होल्डिंग में कंपनिया अल्फाबेट, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट फेसबुक और एमेजॉन जैसे नाम शामिल हैं.
IDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के सीईओ विशाल कपूर के मुताबिक, निवेशक भविष्य के खर्चों को पूरा करने के लिए अपने पोर्टफोलियो में मुद्रा एक्सपोजर को एड कर सकते हैं. इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था के और आगे बढ़ने की उम्मीद है.