कामकाजी महिलाएं भी बन सकती हैं स्मार्ट इन्वेस्टर, अपनाएं ये हिट फॉर्मूला

इमरजेंसी के लिए और सुरक्षित भविष्‍य के लिए थोड़ा बहुत बचत होना जरुरी है और यह तभी संभव है जब आप किसी अच्‍छी और सही जगह पर निवेश करें.

Finance Tips:

निवेश शुरू करने से पहले, आपको ये ध्यान रखना होगा कि आपके पास पर्याप्त इमरजेंसी फंड है. ब्याज कमाने के लिए और जरूरत पड़ने पर तुरंत पैसे हासिल करने के लिए, रकम को स्टोर करने के लिए लिक्विड फंड एक अच्छा विकल्प है.

निवेश शुरू करने से पहले, आपको ये ध्यान रखना होगा कि आपके पास पर्याप्त इमरजेंसी फंड है. ब्याज कमाने के लिए और जरूरत पड़ने पर तुरंत पैसे हासिल करने के लिए, रकम को स्टोर करने के लिए लिक्विड फंड एक अच्छा विकल्प है.

Investment Tips: आज के दौर की महिलाएं कॉन्फिडेंट और इंडिपेंडेंट हैं. वे अपने लिए फैसले लेना जानती हैं. महिलाएं अच्छे से जानती हैं कि उनके लिए आर्थिक रूप से सुरक्षित होना कितना जरूरी है. अगर आप एक वर्किंग वुमन हैं और आप चाहती हैं कि कहीं अच्‍छी जगह इन्‍वेस्‍ट किया जाए, तो आप यह बिल्‍कुल सही सोच रही हैं. इमरजेंसी के लिए और सुरक्षित भविष्‍य के लिए थोड़ा बहुत बचत होना जरुरी है और यह तभी संभव है जब आप किसी अच्‍छी और सही जगह पर निवेश करें. आइए जानते हैं कि किस तरह महिलाएं फाइनेंशियली अपने जीवन को संवार सकती हैं.

अपनाएं 50-30-20 का नियम

जितनी आपकी सालाना या मासिक आय है, उसके हिसाब से अपने लक्ष्‍यों और समयसीमा को देखते हुए एक बजट बनाएं. अच्‍छा तरीका यह है कि आप 50-30-20 के नियम से शुरुआत करें. हर महीने सैलरी मिलने के बाद 50 फीसद अपने जरूरी कामों पर खर्च के लिए अलग कर लें. 30 फीसद का निवेश करें और शेष बचे 20 फीसद का खर्च अपनी खुशहाल जिंदगी जीने के लिए कीजिए.

बीमा कराएं

आप नौकरी करें या नहीं, बीमा जरुर करायें. बढ़ती महंगाई में तरह-तरह के खर्चों के बीच अगर आप बीमार पड़ीं तो क्‍या होगा. आपका खर्च कौन उठायेगा. ऐसी मुसीबतों से बचने के लिए आप अपना हेल्‍थ इंश्‍योरेंस करवा सकती हैं.

इमरजेंसी फंड बनाए

देखने को मिलता है कि भारतीय गृहिणीयां अक्सर अपने दैनिक घरेलू खर्चों से पैसा बचाती हैं. लेकिन क्या वह पैसा वित्तीय आपात स्थितियों से निपटने के लिए पर्याप्त होता है? हर महिला को आपात स्थिति जैसे कि गंभीर बीमारी, नौकरी छूटने आदि से निपटने के लिए कुछ पैसे अपने पास रखने चाहिए. कामकाजी महिला को करियर ब्रेक के दौरान अपने खर्चों को कुशलता से प्रबंधित करने के लिए आपातकालीन फंड भी बनाना चाहिए. आपको सामान्य रूप से इतना पैसा बचाना चाहिए, जो 3 से 6 महीने के खर्चे के लिए पर्याप्त हो.

करें स्‍मार्ट इन्‍वेस्‍टमेंट

जिंदगी में कमाकर सिर्फ पैसे बचाना ही काफी नहीं है. आपको स्‍मार्ट इन्‍वेस्‍टमेंट की शुरुआत करनी होगी. आपका इन्‍वेस्‍टमेंट पोर्टफोलियो ऐसा होना चाहिए जो न सिर्फ महंगाई की तुलना में बेहतर रिटर्न अर्जित करे बल्कि वह इतना धन जुटाने में मददगार भी हो जिससे आप फाइनेंशियली जितनी जल्‍दी संभव हो, उतनी जल्‍दी फ्री हो सकें.

म्‍यूचुअल फंड

यदि आप म्‍यूचुअल फंड की जानकारी रखती हैं, तो इसमें निवेश जरुर करें. इसमें भी आपको बेहतरीन लाभ मिल सकते हैं लेकिन निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की राय लेना न भूलें. म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले आपको अपने फाइनेंशियल गोल तय करने चाहिए. मसलन, आप किस चीज के लिए फंड इकट्ठा करना चाहती हैं. आपकी उम्र, फाइनेंशियल कंडीशन और आप पर आश्रित सदस्यों की संख्या के आधार पर आपका फाइनेंशियल गोल तय होता है.

रिटायरमेंट के बारे में सोचें

महिलाओं को दीर्घकालिक निवेशक माना जाता है और उनके कामकाजी साल पुरुषों की तुलना में कम होने के कारण उन्हें थोड़ा पहले ही रिटायरमेंट के लिए प्लानिंग करना शुरू कर देना चाहिए. आपको दीर्घकालिक निवेश के लिए सही एसेट्स का चयन करना चाहिए. कुछ लोकप्रिय दीर्घकालिक निवेश के माध्यम हैं- इक्विटी, पीपीएफ, पेंशन प्लान, इत्यादि. लेकिन टैक्स कटौती और पैसों में उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए अपने प्रभावी रिटर्न की गणना करें.

Published - July 24, 2021, 04:07 IST