मौजूदा मार्केट में क्या डिविडेंड स्कीम में निवेश रहेगा फायदेमंद?

कुछ उच्च रेटिंग वाले डिविडेंड यील्ड फंड्स का पिछले 5 साल का रिटर्न 11% से 17% के बीच है, वहीं 3 साल का रिटर्न 16% से 22% के बीच है.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 1, 2021, 11:38 IST
Why is it a right time to invest in Dividend Yield Mutual Fund Schemes

Pixabay - आमतौर पर, फंड डिविडेंड देने वाली कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से संबंधित उपकरणों में शुद्ध संपत्ति का न्यूनतम 65% निवेश करते हैं.

Pixabay - आमतौर पर, फंड डिविडेंड देने वाली कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से संबंधित उपकरणों में शुद्ध संपत्ति का न्यूनतम 65% निवेश करते हैं.

Dividend Yield Schemes in Mutual Fund: बाजार की मौजूदा वैल्यूएशन को देखते हुए रिस्क और वोलैटिलिटी बढ़ने की संभावना है, और कम ब्याज दरों और विभिन्न सेक्टर्स के अच्छे प्रदर्शन के कारण बेहतर संभावनाओं के साथ चलते हुए रिटेल निवेशकों को बढ़िया टैक्स-एफीशिएंट रिटर्न के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड की डिविडेंड यील्ड योजनाओं में निवेश करना चाहिए. म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट मानते हैं कि निवेशकों को अब डिविडेंड यील्ड स्कीम्स में निवेश करना चाहिए क्योंकि कम ब्याज दर के कारण उच्च डिविडेंड यील्ड वाले शेयर आकर्षक बन गए हैं. इसके अलावा, कराधान में बदलाव के कारण, कई कंपनियां बायबैक का विकल्प चुन रही हैं.

बाजार में क्या है स्थिति

एनालिस्ट्स का कहना है कि हाई डिविडेंड यील्ड कंपनियां आकर्षक वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रही हैं और जैसे-जैसे मार्केट में तेजी आती है, आकर्षक वैल्यूएशन और मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स बेहतर कैपिटल एप्रीसिएशन के मौके दे सकते हैं.

इसके अलावा, उच्च डिविडेंड देने वाली कंपनियों के पास प्राइस-टू-बुक वैल्यू में उच्च एसेट बेस भी होता है. इसलिए, अपने मध्यम से लंबी अवधि के निवेश अवधि के हिस्से के रूप में अलग-अलग पोर्टफोलियो चाहने वाले निवेशकों को अब म्यूचुअल फंड की डिविडेंड यील्ड योजनाओं में निवेश करना चाहिए..

डिविडेंड यील्ड फंड क्या हैं?

डिविडेंड यील्ड फंड का मुख्य उद्देश्य निवेशकों को नियमित डिविडेंड प्रदान करना है. फंड मैनेजर ज्यादातर ऐसी कंपनियों की प्रतिभूतियों में निवेश करते हैं जिनमें नियमित भुगतान की पेशकश करने की क्षमता है.

फंड मैनेजर केवल उन्हीं कंपनियों को चुनता है जो फंड के उद्देश्य के अनुरूप हों. हालांकि, डिविडेंड भुगतान की गारंटी नहीं दी जा सकती है और यह पूरी तरह से अंतर्निहित कंपनियों के प्रदर्शन और बाजार की गतिविधियों पर निर्भर करता है.

ये स्कीम्स मुख्य रूप से डिविडेंड देने वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करती हैं, जिन कंपनियों के पास निवेश के समय डिविडेंड का भुगतान करने का एक सुसंगत ट्रैक रिकॉर्ड होता है.

डिविडेंड देने वाले शेयरों में प्रत्यक्ष निवेश की तुलना में निवेशक म्यूचुअल फंड के माध्यम से निवेश करके टैक्स आर्बिट्रेज का लाभ उठा सकते हैं.

रिस्क और रिटर्न

कुछ उच्च रेटिंग वाले डिविडेंड यील्ड फंड्स का पिछले 5 साल का रिटर्न 11% से 17% के बीच है, वहीं 3 साल का रिटर्न 16% से 22% के बीच है.

रिटेल निवेशकों निवेशकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि शेयर बाजारों में ट्रेडिंग वॉल्यूम के मामले में डिविडेंड यील्ड स्टॉक कम लिक्विड होते हैं और इसलिए प्रभाव लागत और लिक्विडिटी रिस्क अधिक होता है.

ऐसा भी हो सकता है जब डिविडेंड यील्ड स्टॉक अन्य शेयरों के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन कर सकते हैं जो आपके फंड के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकते हैं.

डिविडेंड यील्ड फंड के फायदे

– इन फंडों में नियमित लाभांश देने की क्षमता होती है.
– इन फंडों की अंतर्निहित कंपनियां बाजार की गतिविधियों से ज्यादा प्रभावित नहीं होती हैं.
– ये फंड बाजार की अस्थिरता को काफी हद तक कम करते हैं.
– ये फंड लंबे समय में निवेश पर उच्च यील्ड प्रदान करने की क्षमता रखते हैं.

टैक्सेशन

म्यूचुअल फंड द्वारा दिए जाने वाले डिविडेंड पर आपके स्लैब के अनुसार कर लागू होता है. इन फंडों द्वारा दिए जाने वाले पूंजीगत लाभ पर कराधान की दर होल्डिंग अवधि और इक्विटी एक्सपोजर के प्रकार पर निर्भर करती है. यदि इक्विटी एक्सपोजर 65% से अधिक है, तो इक्विटी फंड के कराधान के नियम लागू होते हैं. यदि नहीं, तो डेट फंडों के कराधान के नियम लागू होते हैं.

कैसा फंड चुनेंगे

अधिकांश फंडों की तरह, एक डिविडेंड यील्ड फंड, जिसने बाजार में तेजी और मंदी के दौर देखे हैं, अपेक्षाकृत नए की तुलना में स्थिर रिटर्न देने की बेहतर स्थिति में होगा. ऐसा फंड चुनें जो लंबे वक्त से बाजार में उपलब्ध हैं, और जिसने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया हैं. केवल पिछले 3 साल के प्रदर्शन के आधार पर फंड का चयन नहीं करना चाहिए.

किसे निवेश करना चाहिए?

जो निवेशक बहुत अधिक जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, उन्हें ऐसे डिविडेंड यील्ड फंड में निवेश करना चाहिए, जिसमें लार्ज-कैप शेयरों में अधिक आवंटन हो. जो निवेशक नियमित आय अर्जित करना चाहते हैं, उन्हें डिविडेंड यील्ड फंड में निवेश करने पर विचार करना चाहिए.

ये फंड पहली बार इक्विटी निवेशकों के लिए आदर्श हैं क्योंकि जिन अंतर्निहित कंपनियों में ये फंड निवेश करते हैं वे बहुत अधिक स्थिर हैं. बाजार के निचले स्तर के दौरान भी, डिविडेंड यील्ड फंड की अंतर्निहित कंपनियां कुछ डिविडेंड भुगतान प्रदान करती हैं. यदि आप तीन साल से अधिक समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो ही इसमें निवेश करें.

Published - October 1, 2021, 11:38 IST